Tesla lays off: एलन मस्क ने टेस्ला के 2 वरिष्ठ अधिकारियों को नौकरी से किया बर्खास्त, 500 लोगों की और हो सकती है छंटनी
एलन मस्क टेस्ला की गिरती सेल से परेशान हैं. इसके चलते उन्होंने इलेक्ट्रिक व्हीकल सुपरचार्ज बिजनेस के सीनियर डायरेक्टर रेबेका टिनुची और नए प्रोडक्ट हेड डैनियल हो को बर्खास्त कर दिया है.
Tesla lays off: अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला अपने सीनियर मैनेजमेंट समेत करीब 500 कर्मचारियों को निकालने का प्लान बनाया है. न्यूज वेबसाइट इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के मालिक एलन मस्क टेस्ला की गिरती सेल से परेशान हैं. इसके चलते उन्होंने इलेक्ट्रिक व्हीकल सुपरचार्ज बिजनेस के सीनियर डायरेक्टर रेबेका टिनुची और नए प्रोडक्ट हेड डैनियल हो को बर्खास्त कर दिया है.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मस्क ने टिनुची और हो के लिए काम करने वाले लगभग 500 कर्मचारियों को भी बर्खास्त करने की भी योजना बनाई है, जिसमें सुपरचार्जर समूह में काम करने वाले भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Elon Musk China Visit: भारत यात्रा टालने के बाद चीन पहुंचे एलन मस्क, जानें टेस्ला CEO का क्या है मकसद?
एलन मस्क ने टेस्ला के 2 वरिष्ठ अधिकारियों को नौकरी से किया बर्खास्त
बता दें, इस महीने की शुरुआत में भी टेस्ला ने अपने ग्लोबल वर्कफोर्स को 10 फीसद तक कम कर दिया था. बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल की घटती सेल और प्राइसिंग के चलते कंपनी ऐसा कदम उठाने पर मजबूर हो रही है.