दक्षिण-पूर्वी पेरू के प्यूर्टो मालडोनाडो शहर में भूकंप के शक्तिशाली झटके महसूस किए गए. यह इलाका पेरू-ब्राज़ील की बॉर्डर सटा हुआ है. ख़बरों के अनुसार भूकंप 7.1 तीव्रता का था. फिलहाल इस भूकंप से जान-माल के नुक्सान की कोई खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बहार निकल गए.
बता दें कि मंगलवार शाम को वेनेजुएला के पूर्वोत्तर तट पर रिक्टर पैमाने पर 7.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. आतंरिक मामलों के मंत्री नेस्टर रेवेरोल ने कहा कि भूकंप के झटके राजधानी कराकस, नूवा एस्पार्टा, मोनागस, बोलिवर, डेल्टा अमाकुरो, अरागुआ और कराबोबो सहित आसपास के क्षेत्रों में महसूस किए गए. लोग इमारतों से बाहर निकल आए. शुक्रवार को पेरू-ब्राजील सीमा क्षेत्र पर 7.1 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.
7.1-magnitude earthquake hits the Peru-Brazil border region: USGS
— ANI (@ANI) August 24, 2018
उससे पहले 20 अगस्त को इंडोनेशिया के लोम्बोक द्वीप में 6.5 और 6.9 रिएक्टर पैमाने के दो भूकंप आए थे.