इस्लामाबाद, 28 अगस्त: पाकिस्तान में विनाशकारी बाढ़ (Flood In Pakistan) के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर एक हजार से ज्यादा हो गई है. रविवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देशभर में बाढ़ से संबंधित घटनाओं में 119 लोगों की मौत हो गई. VIDEO: ट्विन टावर नहीं, बल्कि यह है दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग जिसे धमाके से गिराया गया, बन चुका है वर्ल्ड रिकॉर्ड
पाकिस्तान में 14 जून से जारी भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से स्थिति भयावह हो गई है और देश के दक्षिण तथा दक्षिण पश्चिम क्षेत्र के मैदानी इलाके जलमग्न हैं. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने रविवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में 119 लोगों की मौत हुई है.
एनडीएमए ने कहा, “पाकिस्तान में अब तक 1,033 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,527 लोग घायल हुए हैं.” प्राधिकरण ने कहा कि गत एक दिन में सर्वाधिक संख्या में लोगों की मौत सिंध प्रांत में हुई, जहां 76 लोगों ने जान गंवाई. देशभर में पिछले 24 घंटों में बाढ़ जनित घटनाओं के कारण 71 लोग घायल हो गए.
Terrible torrents in Pakistan, destroying thousands of homes and displacing hundreds of thousands of citizens. Our religious and humanitarian duty is to move quickly to help.#FloodsInPakistan #PakistanFloods pic.twitter.com/IcRxtjzh1Q
— د.عـبدالله العـمـادي (@Abdulla_Alamadi) August 26, 2022
सिंध में अब तक 347, बलूचिस्तान में 238, खैबर पख्तूनख्वा में 226, पंजाब में 168, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 38, गिलगित बल्टिस्तान में 15 और इस्लामाबाद में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. बाढ़ से 3451.5 किलोमीटर सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं. इसके अलावा 147 पुल बह गए, 170 दुकानें नष्ट हो गई और 9,49,858 मकान आंशिक रूप से या पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. बाढ़ की विभीषिका से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र 30 अगस्त को पाकिस्तान को 16 करोड़ डॉलर की सहायता जारी कर सकता है.
Every day flood situation in Baluchistan is getting worse. May Allah help (especially Pak Army, Al-Khidmat, &others) who are participating in flood relief activity. #FloodinPakistan #PakistanFloods #Flood pic.twitter.com/7XxZkqVati
— Mateen Yaqoob 🇵🇰 (@mateenyaqoob) August 24, 2022
ब्रिटेन ने भी सहायता के लिए 15 लाख पौंड देने की घोषणा की है. मुस्लिम देशों में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), तुर्की और ईरान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से टेलीफोन पर बात कर सहायता देने की पेशकश की है.
Humanity ♥️ #PakistanFloods pic.twitter.com/mxk9qTlG4h
— Shaziyaa (@ShazziyaM) August 26, 2022
संयुक्त अरब अमीरात की डब्ल्यूएएम समाचार एजेंसी के अनुसार, राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान ने पाकिस्तान को तत्काल सहायता जारी करने का आदेश दिया है. यूएई ने तीन हजार टन खाद्य सामग्री, चिकित्सा आपूर्ति और तंबू आदि भेजे हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)