Christchurch Attack: दुबई ने न्यूजीलैंड प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न को शुक्रिया अदा करने के लिए बुर्ज खलीफा पर दिखाई उनकी तस्वीर
इमारत बुर्ज खलीफा और शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम (Photo Credit- Twitter)

दुबई:  दुबई ने क्राइस्टचर्च (Christchurch) हमले पर न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) की प्रतिक्रिया के लिए उनका शुक्रिया अदा करने की खातिर दुनिया की सबसे ऊंची गगनचुंबी इमारत बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) पर उनकी तस्वीर दिखाई.

दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम (Mohammed bin Rashid Al Maktoum) ने हमले के बाद ‘‘मुस्लिम समुदाय के लिए अर्डर्न के समर्थन’’ की प्रशंसा की. न्यूजीलैंड (New Zealand) में क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में 15 मार्च को एक बंदूकधारी ने हमला करके 50 लोगों की जान ले ली थी.

यह भी पढ़ें: क्राइस्टचर्च हमला: दो मस्जिदों में हुए जानलेवा हमले के बाद खिलाड़ी तमीम इकबाल ने किया ट्वीट, कहा- पूरी टीम को हमलावरों से बचा लिया गया

अल मकतूम ने ट्वीट किया, ‘‘विश्वभर में मुस्लिम समुदाय को हिला देने वाले आतंकवादी हमले के बाद सहानुभूति एवं सहयोग के लिए प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न और न्यूजीलैंड का धन्यवाद. डेढ़ अरब मुसलमान इसके लिए उनका सम्मान करते हैं.’’