भारत में सुरक्षित शेख हसीना लेकिन बांग्लादेश में पार्टी कार्यकर्ताओं का हो रहा कत्लेआम, 29 नेताओं के शव बरामद
Bangladesh Violence- ANI

बांग्लादेश हिंसा की आग में झुलस रहा है, बीते कई दिनों से लगातार चिंताजनक खबरें सामने आ रही हैं. छात्रों के विरोध से निकली इस चिंगारी ने देश को हिंसा की आग में झोक दिया है. हिंसा के चलते शेख हसीना बांग्लादेश छोड़ कर भारत आ चुकी हैं आर यहां सुरक्षित हैं लेकिन शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के 29 नेताओं के शव बरामद किए गए हैं. प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर भारत पहुंचीं शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के नेताओं को उपद्रवियों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है.

अवामी लीग के 29 नेताओं के शव बरामद हुए हैं. इतनी ही नहीं इन नेताओं के परिवार के सदस्यों के भी शव मिले हैं. पार्टी के नेताओं को हर तरफ से हिंसा का सामना करना पड़ रहा है. कार्यकर्ताओं के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ और लूटपाट की जा रही है. पार्टी के कई कार्यकर्ता बुरी तरह जख्मी है.

कुछ समय तक भारत में ही रहेंगी शेख हसीना

बांग्लादेश में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद अपना देश छोड़कर भारत आईं शेख हसीना “थोड़े और समय के लिए” दिल्ली में रहेंगी. हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय ने बुधवार को यह जानकारी दी. अवामी लीग की नेता हसीना (76) सोमवार को दिल्ली के निकट स्थित एक वायुसेना स्टेशन पहुंची थीं और बाद में उन्हें कड़ी सुरक्षा के तहत दिल्ली में एक सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया था. हसीना के साथ उनकी बहन शेख रेहाना भी हैं.

जॉय ने कहा, “ अभी तक तीसरे देश से शरण नहीं मांगी है है. ये सभी अफवाहें हैं. उन्होंने अभी इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है. वह कुछ और समय के लिए दिल्ली में ही रहेंगी. मेरी बहन उनके साथ हैं. लिहाजा वह अकेली नहीं हैं.”