ईरान पर हमला रोकने संबंधी प्रस्ताव पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लगाया वीटो, तनाव बढ़ने के आसार
डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credits: Getty Images)

वाशिंगटन: अमेरिकी (US) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने ईरान के खिलाफ सैन्य इस्तेमाल की शक्ति को कम करने के प्रस्ताव पर वीटो लगा दिया है. इसके बाद अब अमेरिकी कांग्रेस के दोनों सदन में पारित हुए इस प्रस्ताव पर रोक लग गई है. इस प्रस्ताव में ईरान के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए राष्ट्रपति की क्षमता को सीमित करने की मांग की गई थी.

डोनाल्ड ट्रंप ने प्रस्ताव पर वीटो लगाने के बाद कहा कि यह "बहुत अपमानजनक संकल्प" था. उन्होंने एक बयान में तर्क दिया कि यह प्रस्ताव तथ्यों और कानून की गलतफहमी पर आधारित था. व्हाइट हाउस ने बुधवार को सीनेट को दिए एक अलग बयान में कहा कि यह अनिश्चितकालीन निषेध अनावश्यक और खतरनाक है. ट्रंप ने पहले ही इस प्रस्ताव के खिलाफ वीटो इस्तेमाल करने की धमकी दी थी. अमेरिका-ईरान में फिर बढ़ा तनाव, डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी नौसेना को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

उल्लेखनीय है कि ईरान के साथ कई महीने से चले आ रहे तनाव के बीच अमेरिकी कांग्रेस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ईरान पर हमला करने से रोकने संबंधी प्रस्ताव को बीते मार्च महीने में अंतिम मंजूरी दे दी थी. प्रतिनिधि सभा में प्रस्ताव के पक्ष में 227 जबकि विपक्ष में 186 वोट पडे़ थे.

प्रस्ताव के मुताबिक, कांग्रेस की मंजूरी के बिना ईरान पर सैन्य कार्रवाई नहीं की जा सकती है. सीनेट में इस बारे में एक प्रस्ताव पहले ही पारित हो चुका है. हालांकि, प्रस्ताव को ट्रंप द्वारा वीटो किया जाना लगभग निश्चित था.

प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेट पार्टी के दूसरे सर्वोच्च नेता स्टेनी हॉयर पहले ही कह चुके है कि दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जहां एक व्यक्ति तानाशाह बनकर फैसले लेता है.

बता दें कि तेहरान और वाशिंगटन के बीच खत्म हुए परमाणु समझौते तथा इसी साल जनवरी में अमेरिकी ड्रोन हमले में शीर्ष व सबसे ताकतवर जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने को लेकर दोनों देशों के संबंधों में तनाव चल रहा है.