लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में बीजेपी ने बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है. देश-विदेश के बड़े-बड़े नेता बधाई दे रहे है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भी नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा कि भारतीय भाग्यशाली हैं कि आप उनके पास हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर नरेंद्र मोदी को इस जीत पर बधाई के साथ उन्हें महान आदमी बताया है. ट्रंप ने ट्वीट किया ' भारतीय भाग्यशाली हैं कि आप (पीएम मोदी) उनके पास हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर नरेंद्र मोदी को इस जीत पर बधाई के साथ उन्हें महान आदमी बताया है. ट्रंप ने ट्वीट किया 'अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात हुई. उन्हें इतनी बड़ी जीत के लिए बधाई दी. वह महान आदमी हैं और भारतीयों के नेता हैं- वह खुशनसीब हैं कि आप उनके (भारतीयों) पास हैं.'
यह भी पढ़ें- ऐतिहासिक जीत के बाद NDA संसदीय दल की बैठक आज, नरेंद्र मोदी को चुना जाएगा नेता
Just spoke to Prime Minister @NarendraModi where I congratulated him on his big political victory. He is a great man and leader for the people of India - they are lucky to have him!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) May 24, 2019
न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आम चुनाव में ‘‘ऐतिहासिक’’ जीत के लिए बधाई दी. फोन पर हुई इस बातचीत में दोनों नेताओं ने भारत और अमेरिका के संबंधों को लगातार मजबूती प्रदान करने के लिए मिलकर काम करने पर भी सहमति जताई.
पीएम मोदी और ट्रंप ने फोन पर हुई बातचीत में जी 20 शिखर सम्मेलन में एक दूसरे से मुलाकात करने पर भी सहमति जताई. जी 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 28 . 29 जून को जापान के ओसाका में होने जा रहा है.
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी ने आम चुनाव में प्रचंडबहुमत के साथ सत्ता में दोबारा वापसी की है. बीजेपी ने अकेले अपने दम पर 300 का आंकडा पार किया है. 543 सदस्यीय लोकसभा की 303 सीटों पर जीत हासिल की है.