अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारत (India) बहुत अधिक शुल्क लगाने वाला देश है. उन्होंने कहा कि वह पारस्परिक बराबर कर या फिर कम से कम एक मामूली कर चाहते हैं. ट्रंप ने कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (CPAC) को संबोधित करते हुए कहा, "भारत बहुत अधिक शुल्क लगाने वाला देश है. वे हम पर ज्यादा शुल्क लगाते हैं." ट्रंप ने इस दौरान भारत जैसे देशों के साथ घरेलू, वैश्विक और द्विपक्षीय संबंधों समेत विभिन्न मुद्दों पर बात की. ट्रंप ने अमेरिकी मोटरसाइकिल (Motorcycle) हर्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल का उदाहरण देते हुए कहा, "जब हम भारत को मोटरसाइकिल भेजते हैं तो उस पर 100 प्रतिशत का शुल्क लगाया जाता है, लेकिन जब भारत हमें मोटरसाइकिल का निर्यात करता है तो हम कुछ भी शुल्क नहीं लगाते हैं."
ट्रंप ने कहा कि इसलिए मैं परस्पर बराबर कर चाहता हूं या फिर कम से कम एक शुल्क लगाना चाहता हूं. यह मिरर टैक्स (जवाबी शुल्क) होगा लेकिन परस्पर बराबर होगा. इस साल की शुरुआत में व्हाइट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम में अनुवर्ती शुल्क लगाने का समर्थन करते हुए ट्रंप ने कहा कि वह भारत के हर्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल पर शुल्क को 100 प्रतिशत से घटाकर 50 प्रतिशत करने से संतुष्ट हैं. हालांकि, यह कटौती पर्याप्त नहीं है लेकिन फिर भी ठीक है. ट्रंप ने शनिवार को कहा कि वह भारत को सिर्फ उदाहरण के तौर पर पेश कर रहे हैं ताकि बताया जा सके कि अन्य देश किस तरह से अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क लगा रहे हैं और अब समय आ गया है कि अमेरिका भी परस्पर बराबर जवाबी शुल्क लगाए.
US President Donald Trump at Conservative Political Action Conference: India is a very high tariff nation. When we send a motorcycle to India, they charge 100% tariff. When India sends a motorcycle to us, we charge nothing. I want a reciprocal tax, at least I want to charge a tax pic.twitter.com/ihxncRCPTv
— ANI (@ANI) March 2, 2019
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "भारत बहुत अधिक शुल्क लगाने वाला देश है और वे काफी शुल्क लगाते हैं. वह 100 प्रतिशत का शुल्क लगाते हैं. हालांकि, मैं आप पर 100 प्रतिशत का शुल्क नहीं लगाने जा रहा हूं लेकिन मैं 25 प्रतिशत का शुल्क लगाने जा रहा हूं. इस कदम पर संसद में हंगामा हो रहा है क्योंकि हम 25 प्रतिशत का शुल्क लगाने जा रहे हैं." यह भी पढ़ें- बालाकोट हमले को लेकर सवाल उठा रहा विपक्ष, केंद्रीय मंत्री ने कहा- क्या मोदी जी ने कहा कि 300 आंतकी मारे गए?
ट्रंप ने अपने समर्थकों को बताया कि संसद में उनके इस कदम का विरोध हो रहा है. उन्होंने कहा, "मैं कहना चाहता हूं कि वे हम पर 100 प्रतिशत का शुल्क लगा रहे हैं. उसी उत्पाद के लिए मैं 25 प्रतिशत का शुल्क लगाना चाहता हूं. मैं 25 प्रतिशत के शुल्क लगाने को मूर्खतापूर्ण महसूस करता हूं क्योंकि इसे 100 प्रतिशत होना चाहिए. लेकिन मैं सिर्फ आपकी वजह से 25 प्रतिशत का शुल्क लगाने जा रहा हूं. मुझे आपका समर्थन चाहिए."