Iran Attacks Israel: ईरानी हमले से भागकर बंकर में छिपे बेंजामिन नेतन्याहू? जानें वायरल वीडियो का सच
वीडियो को ईरानी समर्थक यूजर्स द्वारा यह दावा करते हुए शेयर किया जा रहा है कि नेतन्याहू, ईरान के मिसाइल हमले से डरकर बंकर में छिपने के लिए भाग रहे हैं. यह वीडियो 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर खूब वायरल हो रहा है.
Iran Attacks Israel: इजरायल और ईरान के बीच जंग के हालात बने हुए हैं. ईरान ने इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलों से हमला किया है. इस तनाव के बीच सोशल मीडिया पर कई झूठी खबरें और वीडियो भी सामने आ रहे हैं. ऐसे में इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) से जुड़ा हुआ एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि नेतन्याहू ईरान के हमले से डरकर बंकर में भाग रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को भागते हुए दिखाया जा रहा है.
वीडियो को ईरानी समर्थक यूजर्स द्वारा यह दावा करते हुए शेयर किया जा रहा है कि नेतन्याहू, ईरान के मिसाइल हमले से डरकर बंकर में छिपने के लिए भाग रहे हैं. यह वीडियो 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर खूब वायरल हो रहा है.
एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "ईरानी मिसाइल हमले के बाद इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू तेल अवीव में बंकर ढूंढने के लिए भागा." वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "ईरान के हमले के बाद नेतन्याहू मौत के डर से बंकर में छिपे हुए."
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बेंजामिन नेतन्याहू का वीडियो हुआ वायरल
सच्चाई क्या है?
यह वीडियो ईरान के मिसाइल हमले के बाद का नहीं है, बल्कि तीन साल पुराना है. दरअसल, यह वीडियो दिसंबर 2021 का है, जब बेंजामिन नेतन्याहू इजरायल की संसद नेसेट में वोटिंग के लिए भागते हुए जा रहे थे. यह वीडियो उस वक्त उनके आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया था, जिसमें उन्होंने कहा था, "मुझे हमेशा आपके लिए चुनाव लड़ने पर गर्व है. यह आधे घंटे पहले नेसेट में लिया गया था."
ये है बेंजामिन नेतन्याहू का खुद शेयर किया हुआ वीडियो
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी भ्रम फैलाया जा रहा है. एक्स प्लेटफॉर्म ने भी कई पोस्ट पर फेक न्यूज का टैग जोड़ा है और साफ किया है कि यह वीडियो 14 दिसंबर 2021 का है, जब नेतन्याहू संसद के गलियारों में भाग रहे थे. यह किसी भी हाल में ईरानी हमले से संबंधित नहीं है.