पाकिस्तान में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़, दो गिरफ्तार
पाकिस्तान में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा (Photo Credits : Twitter)

लाहौर :  पाकिस्तान (Pakistan) के लाहौर शहर में स्थित महाराजा रणजीत सिंह (Ranjit Singh) की प्रतिमा को दो लोगों ने शनिवार को क्षतिग्रस्त कर दिया. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 19वीं सदी के प्रांरभ में उत्तर पश्चिमी भारतीय उपमहाद्वीप पर शासन करने वाले महाराजा रणजीत सिंह की नौ फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण लाहौर किले में जून में उनकी 180वीं पुण्यतिथि पर किया गया था.

महाराजा रणजीत सिंह का 1839 में निधन हो गया था. कांसे से बनी इस प्रतिमा में महाराजा सिख पोशाक पहने, हाथ में तलवार लिए एक घोड़े पर बैठे दिखाई देते हैं. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और देश के ईशनिंदा कानून के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें : धारा 370 रद्द: भारतीय राजनयिकों को पाकिस्तान छोड़ने से भारत का इंकार, कहा- ईद मनाने के लिए परिवार के साथ वतन आ रहे हैं

जम्मू कश्मीर से विशेष दर्जा वापस लिये जाने को लेकर आरोपी दोनों व्यक्ति क्रोधित थे. संदिग्धों का संबंध कट्टरपंथी मौलवी मौलाना खादिम रिजवी के संगठन तहरीक-लब्बैक पाकिस्तान से है. लाहौर किले के मामलों के लिए जिम्मेदार ‘द वॉल्ड सिटी ऑफ लाहौर अथॉरिटी’ ने घटना पर हैरानी जताई और ईद के तुरंत बाद प्रतिमा की मरम्मत कराने की बात कही.