इजरायल में COVID-19 से मौतों का आंकड़ा बढ़कर 401 पर पहुंचा, कुल संक्रमितों की संख्या 49,365
कोरोना संक्रमण (Photo Credits: Facebook)

यरुशलम, 19 जुलाई: इजरायल में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 401 हो गई है. शनिवार को इस घातक वायरस ने 9 और मरीजों की जान ले ली. यह इजरायल में 18 अप्रैल के बाद से अब तक की एक दिन में दर्ज की गई मौतों की यह सबसे बड़ी संख्या है. 18 अप्रैल को यहां एक दिन में सर्वाधिक 13 मौतें दर्ज की गई थीं. सिन्हुआ ने मंत्रालय के हवाले से रिपोर्ट किया है कि यहां कोविड-19 (Covid-19) के 1,906 नए मामले भी सामने आए हैं.

इसके बाद यहां मामलों की कुल संख्या 49,365 हो गई है. इसके अलावा गंभीर स्थिति वाले रोगियों की संख्या 208 से बढ़कर 217 हो गई है. यहां अब तक 21,348 ठीक हुए हैं और देश में सक्रिय मामलों की संख्या 27,616 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई है. इससे पहले शनिवार को इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट में कहा था कि "आर्थिक नीति सरकार द्वारा तय की जाती है- अधिकारियों द्वारा नहीं."

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में दक्षिण अफ्रीका 5वे स्थान पर, संक्रमितों की संख्या 3.50 लाख के पार

प्रधानमंत्री ने यह बात वित्त मंत्रालय के बजट के निदेशक शाउल मेरिडोर द्वारा की गई आलोचना का उल्लेख करते हुए कही थी, जिस योजना में सरकार ने इजरायलियों को सीधे पैसे देने का वादा किया है. हालांकि इस योजना को अभी तक सरकार या संसद ने अनुमोदित नहीं किया है और यह भी स्पष्ट नहीं है कि नागरिकों के खातों में पैसा कब आएगा.