फिलीपींस: जाम्बोआंगा शहर की मस्जिद में हुआ घातक हमला, 2 की मौत

फिलीपींस के शहर जाम्बोआंगा (Zamboanga) की एक मस्जिद पर बुधवार तड़के हुए एक ग्रेनेड हमले में दो लोगों की मौत हो गई.

(Photo Credit- Twitter)

मनीला: फिलीपींस के शहर जाम्बोआंगा (Zamboanga) की एक मस्जिद पर बुधवार तड़के हुए एक ग्रेनेड हमले में दो लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. चैनलन्यूज एशिया ने बताया, यह हमला कैथोलिक कैथ्रेडल (Catholic Cathedral) पर हुए घातक हमले और मुस्लिम स्व-शासन के समर्थन में मतदान के बाद हुआ.

क्षेत्रीय सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल गेरी बेसाना ने कहा, "मस्जिद के अंदर एक ग्रेनेड फेंका गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए." बेसाना ने कहा कि पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है. मिन्डानाओ द्वीप पर हुए इस हमले के समय पीड़ित मस्जिद के अंदर सो रहे थे.

यह भी पढ़ें: फिलीपींस: चर्च में धर्म सभा के दौरान हुआ डबल धमाका, 27 की मौत और 77 घायल

मिन्डानाओ में फिलीपींस के मुस्लिम अल्पसंख्यक रहते हैं. यह धमाका तब हुआ जब रविवार को मुस्लिम बहुल जोलो द्वीप पर हुए कैथ्रेडल बम विस्फोट के बाद देश हाई अलर्ट पर था, जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई थी. इस्लामिक स्टेट समूह ने कैथ्रेडल विस्फोट की जिम्मेदारी ली है.

Share Now

\