ईरान में इंसानियत शर्मसार! हार्ट अटैक से मर चुकी महिला को दी गई फांसी

जहरा को अपने पति की हत्‍या का दोषी पाया गया था. बताया जा रहा है जहरा को कराज कस्‍बे में स्थित कुख्‍यात रजाई शहर जेल में बुधवार को फांसी दी गई है

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Iran 24 फरवरी: ईरान (Iran) में हत्या के लिए फांसी दिए जाने से पहले ही दिल का दौरा पड़ने से एक महिला की मौत हो गई. वहीं हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत के बाद उसके शव को फांसी दी गई. बता दे कि, ईरान में शव को फांसी देने के पीछे कट्टर शरिया कानून (Law) है. वहीं वकील का कहना है कि उसका पति उससे और उसके 2 बच्‍चों से मारपीट करता था. ऐसे में उसने एक दिन पति की हत्‍या कर दी.

जहरा को अपने पति की हत्‍या का दोषी पाया गया था. बताया जा रहा है जहरा को कराज कस्‍बे में स्थित कुख्‍यात रजाई शहर जेल में बुधवार को फांसी दी गई है.

ज्ञात हो कि, फांसी की सजा देने के मामले में ईरान चीन के बाद दूसरे नंबर पर आता है. हालांकि ईरान में भी एक साथ 17 लोगों को फांसी देना अपने आप में असामान्‍य है. संयुक्‍त राष्‍ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान में पिछले साल 233 लोगों को फांसी दी गई. इनमें से तीन अपराधी तो किशोर थे, फिर भी उन्‍हें फांसी दी गई. ईरान में मादक पदार्थों की तस्‍करी के लिए भी मौत की सजा है.

Share Now

\