Los Angeles Wildfire Updates: लॉस एंजिल्स में खतरनाक आग ने मचाई तबाही! 10 लोगों की मौत, 1000 घर जलकर खाक; VIDEO
अमेरिका के कैलिफोर्निया में लगी भीषण आग ने लॉस एंजेलिस शहर को भी अपनी चपेट में ले लिया है, जहां हॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों का घर है. अब तक इस आग में कम से कम 10 लोगों की मौत हो चुकी है.
Los Angeles Wildfire Updates: अमेरिका के कैलिफोर्निया में लगी भीषण आग ने लॉस एंजिल्स शहर को भी अपनी चपेट में ले लिया है, जहां हॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों का घर है. अब तक इस आग में कम से कम 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 10,000 से ज्यादा घर और अन्य इमारतें जलकर खाक हो गई हैं. अधिकारियों ने नए इलाकों को खाली करने का आदेश जारी किया है और लोगों से अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है. पैसाडेना के पास लगी ईटन आग ने मंगलवार रात से अब तक 5,000 से ज्यादा इमारतों को तबाह कर दिया है.
वहीं, गुरुवार दोपहर सैन फर्नांडो वैली में लगी केनेथ आग ने तेजी से फैलते हुए एक स्कूल के पास तबाही मचाई, जहां पहले से ही दूसरे इलाकों के लोग शरण लिए हुए थे.
झुलसे पेड़-पौधों की दर्दनाक कहानी
प्रमुख नुकसान
पैसिफिक पैलिसेड इलाके में आग ने 5,300 से ज्यादा इमारतें जला दी हैं. इस इलाके की ऐतिहासिक धरोहरें, जैसे अमेरिकी अभिनेता विल रोजर्स का वेस्टर्न रैंच हाउस और 1920 के दशक का टोपांगा रैंच मोटल, भी इस आग की चपेट में आ गई हैं. कम से कम पांच चर्च, एक सिनेगॉग, सात स्कूल, दो पुस्तकालय, कई दुकानें, बार, रेस्तरां, बैंक और किराना स्टोर जलकर खाक हो गए हैं.
प्रभावित लोग और प्रयास
लगभग 180,000 लोगों को उनके घरों से निकाला गया है. भारी धुएं की वजह से लॉस एंजिल्स यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. 400 से ज्यादा दमकलकर्मी रातभर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, हॉलीवुड हिल्स में लगी आग पर हवाई जहाज से पानी गिराकर काबू पा लिया गया, जिससे वहां का निकासी आदेश हटा लिया गया है.
आर्थिक नुकसान
AccuWeather के मुताबिक, इस आग से 135 से 150 बिलियन डॉलर तक का नुकसान हो सकता है. इसके अलावा, आगजनी और लूटपाट के मामलों में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पास के सैंटा मोनिका शहर ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कर्फ्यू लगा दिया है. यह आग कैलिफोर्निया के इतिहास में सबसे भयावह मानी जा रही है और इसके कारण भारी नुकसान हुआ है.