क्यूबा सरकार ने अपने 2 राजनयिकों के निष्कासन पर की अमेरिका की आलोचना
ब्रूनो रॉड्रिग्ज (Photo Credits: IANS)

हवाना : क्यूबा सरकार (Cuban Government) ने संयुक्त राष्ट्र में क्यूबा के दो राजनयिकों को अमेरिका द्वारा निष्कासित किए जाने की आलोचना की है और इस कदम को 'अनुचित' करार दिया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को अमेरिकी विदेश विभाग ने दो राजनयिकों को चले जाने का आदेश दिया जो संयुक्त राष्ट्र में क्यूबा के स्थायी मिशन के सदस्य हैं.

अमेरिका ने उन पर अपने खिलाफ प्रभावी अभियान चलाने का आरोप लगाया है. स्टेट डिपार्टमेंट ने निष्कासन की वजह विस्तार से नहीं बताई और कहा कि यह कदम 'निवास के विशेषाधिकार का दुरुपयोग करने' की वजह से उठाया गया है.

यह भी पढ़ें : संयुक्त राष्ट्र में क्यूबा के स्थायी मिशन के दो सदस्यों को अमेरिका छोड़ने का आदेश, हानिकारक गतिविधियों में शामिल होने का लगा आरोप

स्टेट डिपार्टमेंट ने क्यूबा के संयुक्त राष्ट्र मिशन के सदस्यों के न्यूयॉर्क शहर में अनिवार्य रूप से मैनहट्टन के पास यात्रा पर रोक की मांग की, जहां संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय है.

बाद में गुरुवार को क्यूबा के विदेश मंत्री ब्रूनो रोड्रिग्ज ट्वीट कर कहा," मैं संयुक्त राष्ट्र में क्यूबा स्थायी मिशन के दो अधिकारियों के अनुचित निष्कासन और क्यूबा के राजनयिकों और उनके परिवारों की आवाजाही के प्रतिबंधों को कड़ा किए जाने को अस्वीकार करता हूं."

यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब क्यूबा मंगलवार को शुरू हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74 वें सत्र में 57 वर्षो से लगे अमेरिकी आर्थिक नाकेबंदी और अपने खिलाफ व्यापार प्रतिबंधों को खत्म करने की मांग कर रहा है.

संयुक्त राष्ट्र के 2018 की रिपोर्ट में, क्यूबा ने कहा कि अमेरिकी प्रतिबंधों के परिणामस्वरूप उसे 933 अरब डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ है.