COVID-19 Vaccine Update: रूस ने कोरोना वैक्सीन Sputnik V का सार्वजनिक वितरण शुरू किया- रिपोर्ट्स

रूस ने COVID-19 वैक्सीन स्पुतनिक V (Sputnik V) को जनता में वितरित करना शुरू कर दिया है. गुरुवार स्टेट मीडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया कि दुनिया की पहली संभावित वैक्सीन अब राजधानी मास्को में जनता के लिए उपलब्ध है.

Sputnik V vaccine | (Photo Credits: Yalç?n Sonat / 123rf)

मास्को: रूस (Russia)  ने COVID-19 वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) स्पुतनिक V (Sputnik V) को जनता में वितरित करना शुरू कर दिया है. गुरुवार स्टेट मीडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया कि दुनिया की पहली संभावित वैक्सीन अब राजधानी मास्को में जनता के लिए उपलब्ध है. हालांकि रिपोर्ट की पुष्टि अभी तक अधिकारियों ने नहीं की है, लेकिन रूस ने जल्द से जल्द वैक्सीन के डेवलेपमेंट और वितरण पर जोर दिया है.

स्पुतनिक V, एक एडिनोवायरस वेक्टर-आधारित वैक्सीन को द गामाले साइंटिफिक रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी द्वारा विकसित किया गया है. रूस 11 अगस्त को कोरोना वैक्सीन 'स्पूतनिक-V'को पंजीकृत किया था. यह भी पढ़ें | COVID-19: ब्लड में कैसे बढ़ाएं ऑक्सीजन लेवल? रक्त में क्या होती है इसकी भूमिका, जानें स्वास्थ्य विशेषज्ञों की राय.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) ने UN की 75वीं सालगिरह के मौके पर रूसी कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक V की तारीफ की. उन्होंने कहा कि रूस की कोरोना वैक्सीन काफी सुरक्षित और सबसे ज्यादा विश्वसनीय है. पुतिन ने कहा कि स्पूतनिक वी (Sputnik V Vaccine) दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन है. उन्होंने कहा कि रूस में ऐसी टेस्टिंग भी विकसित की गई है जो कोरोना वायरस का तुरंत पता लगा लेती है.

रूस ने कहा है कि 'वह संयुक्त राष्ट्र संघ (United Nations) और उसके कार्यालयों में तैनात कर्मचारियों के स्वैच्छिक टीकाकरण के लिए अपनी कोरोना वैक्सीन 'स्पुतनिक वी' निशुल्क देने के लिए तैयार है.'

Share Now

\