पटना: बिहार (Bihar) के मधेपुरा (Madhepura) जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 84 वर्षीय व्यक्ति ब्रह्मदेव मंडल (Brahmadeo Mandal) ने कोविड-19 वैक्सीन के 11 शॉट लेने का दावा किया है. मंडल की पोल तब खुली जब वह वैक्सीन की बारवीं डोज लेने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा था. इस घटना ने अधिकारीयों के होश उड़ा दिए है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बिहार में सामने आये कोरोना संक्रमण के 1659 मामले
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मधेपुरा जिले के उरई (Orai Village) गांव के रहने वाले मंडल को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 12वीं बार वैक्सीन लगाने से पहले ही पकड़ लिया गया. मंडल ने बार-बार वैक्सीन लगवाने के लिए अपने करीबी रिश्तेदारों के अलग-अलग पहचान पत्र और मोबाइल फोन नंबर का इस्तेमाल करता था.
डाक विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी मंडल ने दावा किया कि उसने वैक्सीन की पहली डोज पीछे साल 13 फरवरी को ली थी. इसके बाद उसने मार्च, मई, जून, जुलाई और अगस्त में एक-एक बार वैक्सीन लगवाई.
Bihar: 84-year-old Brahamdev Mandal, a resident of the Puraini area of Madhepura district, claims that he has taken 11 doses of Covid vaccine
"I never fell ill since I started taking the vaccine and my health has started to improve," says Brahamdev pic.twitter.com/A23E690A4W
— ANI (@ANI) January 6, 2022
सितंबर में उसने अपने आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और अन्य दस्तावेजों का उपयोग करके तीन बार वैक्सीन ली. जबकि 30 दिसंबर तक मंडल ने कोरोना वायरस रोधी वैक्सीन की 11 डोज ले ली. पकड़े जाने पर मंडल ने कहा, "सरकार ने एक अद्भुत चीज (वैक्सीन) बनाई है." उन्होंने दावा किया कि वैक्सीन के हर शॉट के बाद उन्होंने बेहतर महसूस किया. वह कभी बीमार नहीं हुए.
मधेपुरा के सिविल सर्जन डॉ अमरेंद्र प्रताप शाही (Dr Amrendra Pratap Shahi) ने जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही पता चलेगा कि एक व्यक्ति कैसे कोविड के टीके के इतने सारे शॉट लेने में कामयाब रहा.
हालांकि, मंडल ने दावा किया कि उन्होंने कोविड के टीके के लिए अपना आधार कार्ड और मोबाइल फोन नंबर आठ बार और वोटर आई-कार्ड और अपनी पत्नी का मोबाइल नंबर तीन बार जमा किया. मंडल ने कहा कि उसने कब और कहां वैक्सीन ली, सब लिखकर रखा हुआ है. फ़िलहाल मामले की जांच चल रही है.