कोरोना वायरस: प्रसिद्ध शेफ फ्लायड काडरेज की मौत, कोविड-19 से थे संक्रमित

भारत में जन्मे अंतर्राष्ट्रीय शेफ फ्लॉयड काडरेज का कोरोनावायरस की वजह से अमेरिका में निधन हो गया. एवीएस टीवी ने यह जानकारी दी। न्यू-जर्सी के टीवी नेटवर्क के अनुसार, उनके परिवार ने पुष्टि करते हुए बताया कि काडरेज की बुधवार को न्यूयार्क के अस्पताल में मौत हो गई.

प्रसिद्ध शेफ फ्लायड काडरेज (Photo Credits-IANS)

न्यूयार्क. भारत (India) में जन्मे अंतर्राष्ट्रीय शेफ फ्लॉयड काडरेज (Indian-origin chef Floyd Cardoz) का कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से अमेरिका में निधन हो गया. एवीएस टीवी ने यह जानकारी दी.  न्यू-जर्सी के टीवी नेटवर्क के अनुसार, उनके परिवार ने पुष्टि करते हुए बताया कि काडरेज की बुधवार को न्यूयार्क के अस्पताल में मौत हो गई.

काडरेज हंगर इंक के सह-मालिक थे, जिसके अंतर्गत मुंबई में तीन रेस्तरां- बांबे कैंटीन, ओ प्रेडो और बांबे स्वीट शॉप का संचालन होता था. यह भी पढ़े-Coronavirus: स्पेन में कोरोना वायरस का कहर, एक दिन में 700 से अधिक लोगों की मौत

एवीएस टीवी ने कहा कि हंगर इंक ने बयान जारी कर कहा था कि काडरेज न्यूयार्क में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे और उनसे संपर्क करने वाले सभी लोगों को एहतियात बरतने के लिए कहा गया था.

Share Now

\