मेक्सिको, 28 मार्च: मेक्सिको (Mexico) में कोविड-19 जांच की संख्या कम रही और अस्पतालों में क्षमता से ज्यादा मरीजों की संख्या के कारण कई लोगों की मौत बिना जांच के ही घर में ही हो गई.
शनिवार को सरकार ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसमें कहा गया है कि महामारी की शुरुआत से 14 फरवरी तक 2,94,287 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई, जबकि 15 फरवरी से 26,772 लोगों की कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण मौत होने की पुष्टि हुई है. यह भी पढ़ें : Coronavirus Update: ब्रिटेन में दर्ज कोरोना के 5,605 नए मामले, 98 नई मौतें
मेक्सिको में यह मृतक संख्या ब्राजील को टक्कर देगी. वायरस से मौत की संख्या के मामले में अमेरिका अभी पहले और ब्राजील दूसरे नंबर पर है.