COVID-19 Cases Updates Worldwide: वैश्विक स्तर पर कोविड-19 मामले 6.94 करोड़ हुए

वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस (Coronavirus) मामलों की कुल संख्या 6.94 करोड़ हो गई है, जबकि मौतें 15.8 लाख से अधिक हो गई हैं. यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) ने शुक्रवार को दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

वाशिंगटन, 11 दिसंबर : वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस (Coronavirus) मामलों की कुल संख्या 6.94 करोड़ हो गई है, जबकि मौतें 15.8 लाख से अधिक हो गई हैं. यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) ने शुक्रवार को दी. विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (Csse) ने शुक्रवार को अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि, वर्तमान में वैश्विक स्तर पर संक्रमण के कुल आंकड़े 69,496,859 और इससे होने वाली मौतों की संख्या 1,580,727 हो गई है.

यह भी पढ़ें : America: ट्विटर के बाद Facebook भी जो बाइडेन को ट्रांसफर करेगा राष्ट्रपति का आधिकारिक अकाउंट

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोविड-19 प्रभावित देश है, यहां संक्रमण के कुल 15,599,122 मामले और 292,001 मौतें दर्ज की गई हैं. संक्रमण के मामलों के हिसाब से भारत 9,767,371 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में कोविड से मरने वालों की संख्या 141,772 है.

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, दस लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (6,781,799), रूस (2,546,113), फ्रांस (2,391,643), ब्रिटेन (1,792,611), इटली (1,787,147), स्पेन (1,720,056), अर्जेंटीना (1,482,216), कोलंबिया (1,399,911), जर्मनी (1,270,757), मेक्सिको (1,217,126), पोलैंड (1,102,096) और ईरान (1,083,023) हैं.

यह भी पढ़ें : America: निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने कमला हैरिस को भारतीय के बजाय ‘दक्षिण एशियाई’ कहना पसंद किया

संक्रमण से हुई मौतों के मामले में अमेरिका के बाद ब्राजील का स्थान है, यहां कुल 179,765 मौतें दर्ज की गई हैं. वहीं 20,000 से अधिक मृत्यु दर्ज करने वाले देश मेक्सिको (112,326), ब्रिटेन (63,179), इटली (62,626), फ्रांस (57,044), ईरान (51,496), स्पेन (47,344), रूस (44,769), अर्जेंटीना (40,431), कोलंबिया (38,484), पेरू (36,401), दक्षिण अफ्रीका (22,747), पोलैंड (21,630) और जर्मनी (20,737) हैं.

Share Now

\