अमेरिका में कोरोना से 1 लाख से ज्यादा लोगों की हुई मौत, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोविड-19 को बताया विश्व को चीन का दिया हुआ 'बैड गिफ्ट'
ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना वायरस चीन के द्वारा पूरे विश्व को दिया गया एक बहुत 'बैड गिफ्ट' है. यह ठीक नहीं है
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) एक दिन पहले बुधवार को ट्वीट कर भारत और चीन के बीच सीमा विवाद में मध्यस्थता करने की पेशकश की थी. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि दोनों देशों के बीच के तनाव को कम करने को लेकर वे मध्यस्थता को तैयार है. वहीं एक दिन बाद ट्रंप ने दुनिया में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर चीन के विरोध में एक बड़ा बयान दिया हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कोविड-19 चीन के द्वारा पूरे विश्व को दिया गया एक बहुत 'बैड गिफ्ट' है यह ठीक नहीं है. हालांकि इसके पहले भी ट्रंप कह चुके हैं कि कोरोना वायरस की देन चीन का हैं. जिसकी वजह से पूरी दुनिया परेशान हैं
कोरोनावायरस संक्रमण के चलते अमेरिका में अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं. समाचार एजेंसी ने सीएसएसई के हवाले से कहा कि अमेरिका में अब तक कुल 16 लाख 95 हजार 776 लोग कोरोनावायरस महामारी की चपेट में आए हैं. देश में सबसे अधिक कोरोनावायरस संक्रमण से प्रभावित हुआ राज्य न्यूयॉर्क है. जहां कुल मामलों में से अकेले न्यूयॉर्क स्टेट में 3 लाख 64 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि यहां 29 हजार से ज्यादा लोगों की कोविड-19 से मौत हुई हैं. यह भी पढ़े: भारत और चीन के बीच तनाव पर डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट, कहा- दोनों देशों के बीच अमेरिका मध्यस्थता करने को तैयार
डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट:
इस महामारी से पूरी दुनिया में 58 लाख से ज्यादा संक्रमित मामले अब तक पाए जा चुके हैं. वहीं, महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 3 लाख 55 हजार से अधिक हो गई है. जो पूरी दुनिया में इस महामारी को लेकर सबसे ज्यादा अमेरिका में लोगों की जान जा रही हैं. ऐसे में अमेरिका का लगातार कहना है कि चीन चीन से ही पैदा होकर यह महामारी पूरी दुनिया में फैला हैं. जिसकी वजह से पूरे विश्व को परेशान होना पड़ रहा है. (इनपुट आईएएनएस)