टोक्यो: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर दूसरे अन्य देशों की तरह जापान भी इसकी चपेट में हैं. देश में इस महामारी से बिगड़ते हालात को देखते हुए जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे (PM Shinzo Abe) ने टोक्यो-ओसाका समेत 7 प्रांतों में आपातकाल की घोषणा की है. एक दिन पहले सोमवार को शिंजो आबे की तरफ से इस तरफ से देश में आपातकाल घोषित करने को लेकर संकेत दिए गए थे. वहीं समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, टोक्यो के गवर्नर युरिको कोइके और जापान मेडिकल एसोसिएशन द्वारा ऐसा करने की अपील और हाल ही में कोविड-19 मामलों में हुई वृद्धि के बीच आबे पर यह घोषणा करने का दबाव बढ़ गया था.
जापान में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए जापान के पीएम प्रधानमंत्री शिंजो आबे द्वारा देश में आपातकाल की घोषणा की गई है. समाचार एजेंसी एएफपी (AFP News Agency) की तरफ से ट्वीट भी किया गया है. जिसमें आपातकाल की घोषणा करने की बात लिखा गया है. वहीं एएनआई के ट्वीट में लिखा गया है कि टोक्यो-ओसाका समेत 7 प्रांतों में आपातकाल की घोषणा की गई है.
#BREAKING Japan PM Abe declares state of emergency over virus pic.twitter.com/59rTOLWZGC
— AFP news agency (@AFP) April 7, 2020
टोक्यो-ओसाका समेत 7 प्रांतों में आपातकाल की घोषणा:
Japan Prime Minister Shinzo Abe declares state of emergency in Tokyo, Osaka, five other prefectures to combat the coronavirus: Reuters pic.twitter.com/ontwsVRFwq
— ANI (@ANI) April 7, 2020
बता दें कि इस महामारी से अब तक पूरी दुनिया में 14 लाख से अधिक लोग इस महामारी की चपेट आ गए हैं. जिन देशों में जापना भी शामिल हैं. जापान में टोक्यो, ओसाका समेत अन्य क्षेत्रों में कोरोना वायरस का असर ज्यादा दिखा है. वर्ल्ड-ओ-मीटर केआंकड़ों के अनुसार, जापान में अब तक कोरोना वायरस से जहां 92 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी हैं. वहीं इस महामारी से अब तक 3906 से अधिक लोग संक्रमित है.