वॉशिंगटन, 25 मार्च : दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 12.46 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 27.4 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) ने यह जानकारी दी है. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (Csse) ने गुरुवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया है कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 124,688,146 और 2,742,974 है. सीएसएसई के मुताबिक, दुनिया में सबसे अधिक 30,009,386 मामलों और 545,237 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. वहीं, 12,220,011 मामलों और 300,685 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है.
सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 20 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश भारत (11,734,058), रूस (4,433,364), फ्रांस (4,374,770), ब्रिटेन (4,326,645), इटली (3,440,862), स्पेन (3,234,319), तुर्की (3,091,282), जर्मनी (2,709,872), कोलम्बिया (2,353,210), अर्जेटीना (2,269,877), मेक्सिको (2,203,041) और पोलैंड (2,120,671) हैं. यह भी पढ़ें : Coronavirus Update: ब्रिटेन में दर्ज कोरोना के 5,605 नए मामले, 98 नई मौतें
कोरोना से हुई मौतों के मामले में मेक्सिको 199,627 की संख्या के साथ तीसरे स्थान पर है. इस बीच, 50,000 से ज्यादा मौतों वाले देश भारत (160,441), ब्रिटेन (126,621), इटली (106,339), रूस (94,624), फ्रांस (93,083), जर्मनी (75,341), स्पेन (73,744), कोलंबिया (62,394), ईरान (62,045), अर्जेंटीना (54,946), दक्षिण अफ्रीका (52,372), पेरू (50,474) हैं.