अमेरिका में कोरोना का कहर जारी: पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के चलते 1,568 लोगों की मौत, अब तक 78,746 की गई जान

कोविड-19 महामारी का कोहराम भारत सहित पूरी दुनिया में थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना वायरस से संक्रमित मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस वायरस ने जिस कदर कहर बरपाया है उससे तो इतना तय है कि इससे जल्द राहत नहीं मिलने वाली है. इसी बीच अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि अमेरिका में पिछले 24 घंटो के भीतर कोरोना वायरस की चपेट में आने से 1,568 लोगों की मौत हुई है.

कोरोना से जंग (Photo Credit- PTI)

न्यूयॉर्क. कोविड-19 (COVID-19) महामारी का कोहराम भारत सहित पूरी दुनिया में थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) से संक्रमित मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस वायरस ने जिस कदर कहर बरपाया है उससे तो इतना तय है कि इससे जल्द राहत नहीं मिलने वाली है. इसी बीच अमेरिका (America) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि अमेरिका में पिछले 24 घंटो के भीतर कोरोना वायरस की चपेट में आने से 1,568 लोगों की मौत हुई है.

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में अमेरिका में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 78,746 पहुंच गई है, जबकि कोरोना से संक्रमित कुल लोगों की संख्या 13.47 लाख हो चुकी है. यह भी पढ़े-कोरोना का कहर: दुनियाभर में 2 लाख 75 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, यूरोप और अमेरिका में सबसे अधिक 85 फीसदी लोगों की गई जान

ANI का ट्वीट-

वहीं दूसरी तरफ  कोरोना के चलते पूरी दुनिया में मरने वालों का आंकड़ा 2 लाख 80 हजार के पार चला गया है. जिसमें सबसे अधिक मौतें यूरोप और अमेरिका में हुई हैं. दुनियाभर में कोरोना से 41 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं. जबकि 14 लाख से अधिक लोग रिकवर हुए हैं.

उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 59 हजार 662 पहुंच गई है.जिसमें कोरोना की चपेट में आने से 1981 लोगों की मौत हुई है. जबकि 17 हजार 847 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर चले गए हैं. देश में फिलहाल कोरोना के 39 हजार 834 एक्टिव केस हैं.

Share Now

\