नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) की महामारी पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लेते जा रहा है. सभी देश की सरकारें इस महामारी से निपटने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. लेकिन इस लाइलाज बीमारी का अब तक कोई वैक्सीन ना होने की वजह से हर दिन यह महामारी बड़े पैमाने पर लोगों को अपनी शिकार बना रही है. हालांकि देश की सभी सरकारें इस महामारी के इलाज के लिए उनके बड़े से बड़े डॉक्टर और वैज्ञानिक वैक्सीन की खोज कर रहे हैं. लेकिन अभी तक किसी के हाथ में सफलता नहीं लग सकी है. इस बीच कोविड-19 को लेकर खबर है कि इस महामारी से मरने वालों का दुनियाभर में आंकड़ा 2 लाख 75 हजार पार चुका है.
इस महामारी से शनिवार तक 277,862 लोगों की जान जा चुकी हैं. जिसमें सबसे ज्यादा मरने वाले लोगों में यूरोप और अमेरिका के 85% लोग शामिल हैं. अमेरिका में अब तक 78,762 लोगों की कोरोना से जान जान जा चुकी हैं. 1,325,776 लोग संक्रमित हैं. इटली में 30,201 की मौत तो 217,185 लोग पीड़ित है. यूके में 31,587 के मौत तो 215,260 लोग संक्रमित हैं. जर्मनी में 7,510 लोगों की मौत तो 170,876 लोग पीड़ित है. फ्रांस में 26,230 लोगों की मौत तो 176,079 लोग पीड़ित है. वहीं स्पेन में 26,478 लोगों की मौत तो 262,783 लोग संक्रमित हैं. यह भी पढ़े: अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले 10 लाख के पार, मृतक संख्या 58,000 पहुंची
#BREAKING Coronavirus death toll passes 275,000 worldwide, more than 85% of fatalities in Europe and the US: AFP tally pic.twitter.com/orJGh2f4b8
— AFP news agency (@AFP) May 9, 2020
इस तरह कोरोना वायरस से अब तक पूरी दुनिया में जहां 277,862 लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं 4,055,572 लोग संक्रमित हैं. हालांकि इस महामारी से 1,411,125 लोग ठीक भी हुए हैं. लेकिन ठीक होने वाले आंकड़ों में यह आंकड़ा बहुत कम है. वहीं भारत में अब तक कोविड-19 के 59,662 से ज्यादा मामले पाए जा चुके हैं और 17,847 लोगों की जानें जा चुकी है. भारत में इस महामारी पर काबू पाया जा सके 17 मई तक लॉकडाउन हैं. इस बीच कुछ राज्यों को छोड़ दे तो बाकि लोग अपने घरों में पिछले 46 दिन से कैद होकर बैठे हुए हैं.