वाशिंगटन. कोरोना वायरस महामारी का कोहराम भारत सहित पूरी दुनिया में जारी है. कोविड-19 के तेजी से बढ़ते मामलों ने विश्व को चिंता में डाल रखा है. हालांकि कोरोना का सबसे अधिक कहर अमेरिका में देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस की चपेट में आने से पिछले 24 घंटों के भीतर 1,330 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 54,841 पहुंच गई है, साथ ही 9 लाख 64 हजार 937 लोग कोरोना की चपेट में हैं.
सीएसएसई के डेटा की मानें तो कोरोना वायरस की चपेट में आने से दो लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई और अब तक कुल 28 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. बताना चाहते हैं कि अमेरिका में 24 घंटे के भीतर मौत का आंकड़ा शनिवार देर रात 2,494 तो शुक्रवार शाम 1,258 था जो कि तीन सप्ताह में सबसे कम था. यह भी पढ़े-विश्वभर में COVID-19 से मरने वालों का आंकड़ा 2 लाख से पार, अमेरिका में कोरोना संक्रमित से हुई सबसे अधिक मौतें
ANI का ट्वीट-
United States of America (USA) recorded 1,330 #COVID19 deaths in the last 24 hours as per Johns Hopkins University tally: AFP news agency
— ANI (@ANI) April 27, 2020
ज्ञात हो कि कोरोना का सबसे अधिक प्रकोप न्यूयॉर्क में देखने को मिला है जहां सबसे अधिक मौते हुई हैं और दो लाख 72 हजार के करीब लोग संक्रमित हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर न्यू जर्सी बना हुआ है. वहीं 40 हजार से अधिक मामलों वाले अन्य स्टेट्स में कैलिफोर्निया और पेंसिल्वेनिया का समावेश है.