चीनी वसंत महोत्सव के दौरान होने वाली शादियों पर मंडराया कोरोनावायरस का खतरा, अपनी शादी स्थगित करने पर मजबूर हुए कई कपल्स
कोरोनावायरस का प्रकोप (Photo Credits: ANI)

बीजिंग: चीन (China) में जानलेवा कोरोनावायरस (Coronavirus) के कहर के चलते मरने वालों का आंकडा 1600 के पार हो गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार को इस महामारी (Deadly Virus) के चलते चीन में 143 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 1631 हो गया है, जबकि कंफर्म मामलों की संख्या 66,492 हो गई है. अब जानलेवा कोरोनावायरस का खतरा (Coronavirus Outbreak) चीन में होने वाली शादियों (Weddings)  पर भी मंडराने लगा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, चीनी वसंत महोत्सव (Chinese Spring Festival) के दौरान विवाह के पवित्र बंधन में बंधन वाले कई कपल्स अपनी शादी को स्थगित करने पर मजबूर हो गए हैं, जिसके चलते चीन के वेडिंग इंडस्ट्री (Wedding Industries) को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

ग्लोबल टाइम्स (Global Times) की रिपोर्ट के अनुसार, उद्योग विश्लेषकों और व्यापारिक सूत्रों ने कहा कि विदेशी विवाह कंपनियों ने इंडोनेशिया (Indonesia) के बाली (Bali), जापान (Japan) के ओकिनावा (Okinawa) और मालदीव (Maldives) में चीनी जोड़ों के विवाह (Chinese Couples Wedding) का आयोजन किया था, लेकिन विवाह स्थगित होने के कारण उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

चीन की राजधानी बीजिंग में झोउ (Zhou) नाम की एक दुल्हन ने ग्लोबल टाइम्स को बताया कि हमने मार्च के शुरुआती दिनों में होनेवाले अपने शादी समारोह को स्थगित कर दिया, जिसका आयोजन बाली में किया जाना था. दुल्हन का कहना है कि हमने स्वास्थ्य कारणों से शादी जैसे कार्यक्रम में शामिल होने वाली भीड़ से बचने के लिए यह फैसला किया है.

वहीं बीजिंग में एक वेडिंग प्लानिंग फर्म की कर्मचारी लिसा वांग (Lisa Wang) का कहना है कि हमारे क्लाइंट्स ने बाली में एक शादी समारोह आयोजित करने की योजना बनाई थी, लेकिन कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते उन्होंने इस साल की दूसरी छमाही तक अपनी शादी के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस का प्रकोप: 24 घंटे में 143 मरीजों की मौत, चीन में मरने वालों का आंकड़ा हुआ 1,600 के पार

बता दें कि पिछले हफ्ते, इंडोनेशिया ने कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए ऐहतियातन चीन से उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसके चलते इंडोनेशिया में शादी समारोह का आयोजन करने वाली कंपनियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है. वेडिंग प्लानिंग फर्म की कर्मचारी लिसा वांग की मानें तो उन्हें जनवरी के आखिर से फरवरी के मध्य तक बाली, ओकिनावा और दक्षिण कोरिया के जेजू द्वीप में स्थानीय वेडिंग शो और फोटोग्राफी के लिए कोई नया कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला है.

उधर दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के एक अन्य कर्मचारी ने कहा कि पिछले साल हमें अपने स्टूडियो में शादी की तस्वीरों के लिए जनवरी में चीनी जोड़ों के 20 से भी ज्यादा ऑर्डर मिले थे, लेकिन इस साल हमें कोई ऑर्डर नहीं मिला है. उन्होंने यह भी कहा कि चीनी ग्राहकों के चलते हाल ही के वर्षों में स्टूडियो के राजस्व में बढ़ोत्तरी हुई है. लेकिन इस साल की शुरुआत से ही उन्हें कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते नुकसान उठाना पड़ रहा है.