कोरोना वायरस का कहर: इटली में COVID-19 से एक ही दिन में 368 मौतें, फैला मातम
कोरोना वायरस से एक दिन में इटली में रिकॉर्ड 368 मौतें हुए है. जिसके बाद कहा जा रहा है कि पूरे इटली में मातम फैल गया है. लोग अपनों को खोने को लेकर बिलख रहे हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर पूरी दुनिया में हा-हाकार मचा हुआ है. इस बीच यह महामारी लोगों को अपने चपेट में तेजी के साथ लेते जा रही है. अब तक इस बीमारी से चीन में सबसे ज्यादा लोगों की जाने जा रही थी. लेकिन इटली (Italy) से खबर है कि इस महामारी से एक ही दिन में रिकॉर्ड 368 मौतें हुई है. जिसके बाद कहा जा रहा है कि पूरे इटली में मातम फैल गया है. चारों तरफ अपनों को खोने को लेकर लोगों के चीख पुकार सुनाई पड़ रही हैं. यही वजह है कि इटली में प्रशासन ने लोगों के यात्रा करने सहित कई पाबंदियां लगाई हैं. इस घटना से एक दिन पहले शनिवार को प्रशासन ने लोगों के पार्कों में घूमने पर भी रोक लगा दी है. ताकि इस बीमारी को एक दूसरे में फैलने से रोका जा सके.
इटली में एक दिन में कोरोना वायरस से इतने बड़े पैमाने पर लोगों को मरने को लेकर समाचार एजेंसी एएफपी (AFP News Agency) की तरफ से एक ट्वीट किया गया है. जिसमें उसकी तरफ से 368 लोगों की मौत हो लेकर अधिकारिक आकड़ा बताया गया है. बता दें कि चीन के बाद इटली कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देश है जहां पर एक हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 15,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं. यह भी पढ़े: Coronavirus: दुनियाभर में कोविड-19 का तांडव जारी, मौत का आंकड़ा 5760 के पार- डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं
इटली में एक दिन में कोरोना से 368 की मौत:
स्पेन में एक दिन में 100 लोगों की गई जानें:
स्पेन में रविवार में कोरोना वायरस से संक्रमण के करीब 2,000 नये मामलों की पुष्टि हुई जबकि गत 24 घंटों में 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है. इटली के बाद स्पेन यूरोप का कोरोना वायरस से दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है. स्पेन की ओर से जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमितों की संख्या 7,753 तक पहुंच गई है जिनमें से 288 लोगों की मौत हो चुकी है.
ईरान में एक दिन में 113 लोगों की मौत:
ईरान में कोरोना वायरस से एक ही दिन में 113 और लोगों की मौत हो गई. ईरान ने रविवार को इसकी घोषणा की. वायरस संक्रमण से प्रभावित इस देश में एक ही दिन में इतनी अधिक मौत होने का यह पहला मामला है. इन मौतों के बाद ईरान में मरने वालों की संख्या बढ़कर 724 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानोश जहांपोर ने कहा, '' लोगों को सभी यात्राएं रद्द कर देनी चाहिए और घरों में रहना चाहिए ताकि इस बीमारी को रोका जा सके.
बता दें कि वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के चलते अब तक करीब 6 हजार लोगों की जाने जा चुकी हैं. वहीं कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है. हालांकि इन संक्रमित मरीजों में कुछ के स्वास्थ में सुधार में होने के बाद ठीक भी हुए हैं. (इनपुट भाषा)