वॉशिंगटन: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का प्रकोप अमेरिका (US) में चरम पर है. दुनिया के शक्तिशाली देश में कोविड-19 संक्रमण से बीते 24 घंटों में 22,00 मौतें हुई. जबकि महामारी से पीड़ित लोगों की संख्या दस लाख के पार पहुंच चुकी है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने इस बात की जानकारी दी.
वॉशिंगटन स्थित जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी द्वारा बुधवार को जारी किए गए नवीनतम आंकड़े के मुताबिक अमेरिका में कोविड-19 से 10 लाख 12 हजार 582 लोग संक्रमित है. जबकि महामारी के चपेट में आने से कुल 58 हजार 355 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी भी हजारों लोग गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है. जबकि 1 लाख 15 हजार 936 कोरोना मरीज जानलेवा वायरस से छुटकारा पा चुके है. अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों ने चिकित्साकर्मियों, जरूरतमंदों को बांटे मास्क, भोजन
More than 2,200 #coronavirus deaths in 24 hours in the United States of America (USA): AFP news agency
— ANI (@ANI) April 29, 2020
ज्ञात हो कि न्यूयॉर्क सिटी कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां अब तक 17 हजार 682 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि 2 करोड़ की आबादी वाले न्यूयॉर्क में स्थिति को संभालना मुश्किल हो रहा है. शहर के कुछ अस्पतालों में शवों को रखने के लिए मुर्दाघर में भी जगह नहीं बची है. न्यूयॉर्क में अभी सबकुछ बंद है. हालांकि बंद संबंधी आदेश की अवधि समाप्त होने के बाद राज्य के कुछ हिस्से जो कम प्रभावित हैं, वहां निर्माण एवं उत्पादन जैसे कम जोखिम वाले उद्योगों को खोलना शुरू किया जा सकता है. हालांकि न्यूयॉर्क के कई हिस्सों में बंद आगे बढ़ाया जाएगा. कोरोना संकट के बीच धरती की तरफ बढ़ रहा एक पिंड, नासा के वैज्ञानिकों ने कहा डरने की जरूरत नहीं
अमेरिका में कोरोना का कहर 9/11 आतंकी हमले से भी ज्यादा घातक हो चूका है. द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद अमेरिका में यह सामूहिक मौतों की सबसे बड़ी संख्या है. नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, विश्वभर में वैश्विक तौर पर कोविड-19 संक्रमण से 2 लाख 17 हजार 153 मौतों के साथ कुल 31 लाख 16 हजार 390 से अधिक लोगों के संक्रमित होने की बात सामने आई है. दुनियाभर के 200 से अधिक देश कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे है.