अमेरिका में कोरोना से हाहाकार, 24 घंटों में 1150 की गई जान- 30 हजार नए केस
अमेरिका (US) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. महज 24 घंटे में रिकॉर्ड 1,150 मौतें हुई है. जबकि संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 3 लाख 66 हजार के पार पहुंच गई.
वाशिंगटन: अमेरिका (US) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. महज 24 घंटे में रिकॉर्ड 1,150 मौतें हुई है. जबकि संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 3 लाख 66 हजार के पार पहुंच गई. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने इस बात की जानकारी दी.
समाचार एजेंसी एएफपी (AFP) ने सीएसएसई (Johns Hopkins University) द्वारा जारी किए गए नवीनतम आंकड़ों के हवाले से कहा कि अमेरिका में कोविड-19 से संक्रमित 30,000 नए मामलें सामने आए है. जबकि इस महामारी के चपेट में आने से अब तक कुल 10,783 लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना के प्रकोप से अमेरिका में मचा मौत का तांडव, 24 घंटो के भीतर गई 1,200 लोगों की जान
ज्ञात हो कि अमेरिका का न्यूयॉर्क सिटी कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. बताया जा रहा है कि न्यूयॉर्क में स्थिति को संभालना मुश्किल हो रहा है. अमेरिका में कोरोना का कहर 9/11 आतंकी हमले से भी ज्यादा घातक हो चुका है. द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद अमेरिका में यह सामूहिक मौतों की सबसे बड़ी संख्या है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा है कि आने वाले कुछ सप्ताह तक स्थिति दर्दनीय रहेगी. इस महामारी को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के लिए अब तक 16 लाख जांच की गई हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, विश्वभर में वैश्विक तौर पर कोविड-19 संक्रमण से 67,767 मौतों के साथ कुल 12,14,466 से अधिक लोगों के संक्रमित होने की बात सामने आई है. दुनियाभर के 211 देश कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे है.