कोरोना वायरस से इटली में कोहराम, 48 घंटे के अंदर 717 मौतें, मरने वालों का आंकड़ा 2,000 पहुंचा
कोरोना वायरस की महामारी को लेकर चीन के बाद सबसे ज्यादा कहीं पर कोहराम मचा हुआ है तो वह इटली है. जहां पर बड़े पैमाने पर अब तक लोग इस महामारी के शिकार हुए हैं. रविवार को जहां 24 घंटों के अन्दर 368 लोगों की मौत होने से अभी कोहराम मचा हुआ ही था. वहीं इटली से ही खबर है कि सोमवार को इस महामारी से 349 लोगों की मौतें हुई है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) की महामारी को लेकर चीन के बाद सबसे ज्यादा कहीं पर कोहराम मचा हुआ है तो वह इटली (Italy) है. जहां पर बड़े पैमाने पर अब तक लोग इस महामारी के शिकार हुए हैं. रविवार को जहां 24 घंटों के अन्दर 368 लोगों की मौत होने से अभी कोहराम मचा हुआ ही था. वहीं इटली से ही खबर है कि सोमवार को इस महामारी से 349 लोगों की मौतें हुई है. पिछले दो दिनों में इतने बड़े पैमने पर लोगों की मौत होने पर लोगों को अपनों को खोने को लेकर पूरे इटली में कोहराम मचा हुआ है. इस मुसीबत की घड़ी में इटली सरकार भी नहीं समझ पा रही है कि वह अपने देश के लोगों को इस महामारी से कैसे बचाए.
समाचार एजेंसी एएफपी (AFP News Agency) की तरफ से एक ट्वीट किया गया है. जिसमें इस महामारी से मरने वालों के आकड़ा के बारे में बताया गया है. एएफपी की तरफ से ट्वीट में लिखा गया है कि इटली में कोरोना वायरस से नए मामलों में 349 लोगों की जानें गई हैं. वहीं इस बीमारी से मरने वालों का आकड़ा दो हजार पहुंच गया है. बता दें कि चीन के बाद इटली कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देश है जहां पर अब तक दो हजार लोगों की जाने जा चुकी हैं. वहीं 15,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस का कहर: इटली में COVID-19 से एक ही दिन में 368 मौतें, फैला मातम
इटली में कोरोना से 349 मौतें:
कोरोना वायरस की महामारी से पाकिस्तान भी अछूता नहीं हैं. वह भी इस प्रकोप के चपेट में आ गया है. पाकिस्तान में भी यह बीमारी तेजी के साथ अपना कहर दिखाना शुरू कर दी है. पाकिस्तान की मीडिया के हवाले से ताजा जो रिपोर्ट हैं. उसके अनुसार पाकिस्तान में कोरोना वायरस के कुल पॉजिटिव 186 मामले दर्ज हुए हैं. वहीं 24 घंटे में 131 नए मामले सामने आए.
पाकिस्तान में 24 घंटे में 131 नए मामले:
भारत ने करीब पॉजिटिव 120 मामले:
भारत में भी कोरोना का प्रकोप तेजी के साथ देखा जा रहा है. सोमवार को संक्रमित लोगों का अकड़ा करीब 120 पहुंचे गया. इस प्रकोप का भारत में सबसे ज्यादा किसी राज्य में देखा जा रहा है तो महाराष्ट्र में जहां करीब 39 मामले अब तक पॉजिटिव पाए गए हैं. यही वजह है महाराष्ट्र की अब तक स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर, स्वीमिंग पूल, मॉल 31 मार्च तक बंद किए जाने के बाद महाराष्ट्र के कई धार्मिल स्थल को अगले सूचना तक बंद कर दिया गया है. जिसमें सिद्धिविनायक मंदिर, मुम्बा देवी मंदिर, पुणे स्थित दगड़ू सेठ हलवाई गणपति मंदिर शामिल हैं.
बता दें कि वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के चलते अब तक करीब 6 हजार से ज्यादा लोगों की जाने जा चुकी हैं. वहीं करीब 2 लाख लोग इस कोरोना से संक्रमित है. हालांकि इन संक्रमित मरीजों में कुछ के स्वास्थ में सुधार में होने के बाद ठीक भी हुए हैं. लेकिन वह आकड़े ना के बराबर है. इस महामारी को कैसे रोका जाए पूरी दुनिया के डॉक्टर इसकी दवा खोजने की कोशिश कर रहें हैं. लेकिन अब तक इस महामारी के इलाज के लिए कोई दवा नहीं ढूंढी जा सकी है.