कोरोना के कहर से न्यूयॉर्क के सभी स्कूल सितंबर तक बंद, US में हर दिन हो रही हजारों लोगों की मौत

कोरोना वायरस से इस वक्त पूरी दुनिया दो-दो हाथ कर रही है. वायरस ने अपने चपेटे में दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका को भी ले लिया है. कोरोना वायरस के कारण हर दिन अमेरिका में हजारों की संख्या में लोगों की मौत हो रही है. संक्रमित लोगों का आंकड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया है कि अमेरिका के माथे पर बल आ गया है. अपने लोगों को बचाने के लिए अमेरिका हर मुमकिन कोशिश कर तो रहा है लेकिन कोरोना वायरस के आगे उसकी एक नहीं चल रही है. कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर न्यूयॉर्क में देखा जा रहा है. वहीं न्यूयॉर्क के मेयर बिल डी ब्लासियो ने शनिवार को घोषणा की कि कोरोनो वायरस महामारी के कारण न्यूयॉर्क शहर के पब्लिक स्कूल सितंबर तक रहेंगे.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: AFP)

कोरोना वायरस से इस वक्त पूरी दुनिया दो-दो हाथ कर रही है. वायरस ने अपने चपेटे में दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका को भी ले लिया है. कोरोना वायरस के कारण हर दिन अमेरिका में हजारों की संख्या में लोगों की मौत हो रही है. संक्रमित लोगों का आंकड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया है कि अमेरिका के माथे पर बल आ गया है. अपने लोगों को बचाने के लिए अमेरिका हर मुमकिन कोशिश कर तो रहा है लेकिन कोरोना वायरस के आगे उसकी एक नहीं चल रही है. कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर न्यूयॉर्क में देखा जा रहा है. वहीं न्यूयॉर्क के मेयर बिल डी ब्लासियो ने शनिवार को घोषणा की कि कोरोनो वायरस महामारी के कारण न्यूयॉर्क शहर के पब्लिक स्कूल सितंबर तक रहेंगे. उन्होंने कहा कि यह निर्णय लेना बेहद कठिन था.

डे ब्लासियो ने कहा कि शहर के पब्लिक स्कूल, जो पहले 15 मार्च को बंद हो गए थे. उन्होंने कहा कि अगर शहर में स्कूल फिर से खुलते हैं, तो यह संभावना है कि बच्चों को कक्षा में वापस आने से पहले तैयारी करने के लिए स्कूल वर्ष के अंत में केवल कुछ हफ्तों के लिए होगा. अगर आंकड़ो पर नजर डालें तो अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 2,108 लोगों की मौत होने के बाद वह विश्व का पहला ऐसा देश है जहां एक ही दिन में कोविड-19 से 2,000 से ज्यादा मौत हुई हो.

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमित व्यक्तियों के लिहाज से भी अमेरिका विश्व में सबसे ऊपर है और यहां संक्रमितों की संख्या 5,00,000 के पार पहुंच गई है. जिसमें न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस से 7,800 से अधिक लोगों की मौत हुई है। वहीं न्यू जर्सी में करीब 2,000 मौत हुई है और 54,000 से अधिक संक्रमित हैं. यॉर्क शहर में कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों की बढ़ती संख्या देखते हुए प्रशासन मुर्दाघरों में जगह खाली करने के लिए लावारिस शव तेजी से दफना रहा है.

Share Now

\