Coronavirus New Strain: चीन में कोरोना के नए स्ट्रेन का पहला मामला, UK से आई महिला में संक्रमण की पुष्टि
चीन में कोरोना के नए स्ट्रेन का पहला मामला पाया गया
Coronavirus New Strain: ब्रिटेन समेत दूसरे अन्य देशों में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन पाए जाने के बाद पूरे देश में हडकंप मचा हुआ है. क्योंकि यह वायरस पहले के वायरस से काफी खतरनाक हैं. ऐसे में सभी देश इस कोरोना के नए वायरस को लेकर परेशान है कि वे इससे कैसे बचे. क्योंकि यह वायरस एक के बाद एक दूसरे देशों में दस्तक देना शुरू कर दी है. कोरोना के इस नए वायरस को लेकर ही खबर चीन (China) से हैं. वहां पर कोरोना के नए वायरस पहला केस पाया गया है. जिसके बाद चीन में हडकंप मच गई हैं.
खबरों के अनुसार चीन में एक 23 साल की महिला कोरोना के नए वायरस से संक्रमित पाई गई है. वह यूनाइटेड किंगडम (UK) से 14 दिसंबर को चीन वापस आने के बाद उसका कोरोना की जांच की गई. जांच में उसके अंदर कोरोना के नए स्ट्रेन पाए गए. जिसके बाद महिला को क्वॉरंटाइन कर इलाज किया जा रहा है. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश: 2 वर्षीय बच्ची में मिला कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन, माता-पिता के साथ एक आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
बात दें कि कोरोना के नए स्ट्रेन अब तक ब्रिटेन के साथ ही करीब 16 से ज्यादा देशों में इसके लक्षण पाए जा चुके हैं. जिसकी वजह से अलग-अलग देशों की सरकारें जहां ब्रिटेन से आने और जाने वाली विमानों पर प्रतिबंध लगा दिये है. वहीं ऐहतियात के तौर पर लॉकडाउन के साथ ही अन्य प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं. भारत सरकार ने तो ब्रिटेन में कोरोना का नया वायरस पाए जाने के बाद पहले 31 दिसंबर तक वहां की विमानों के आने जाने पर रोक लगाया था. वहीं अब इसे बढाकर सात जनवरी तक कर दिया गया है. सरकार की तरफ से आशंका जाहिर की गई है कि जरूरत पड़ने पर उसकी समय सीमा और बढाई जा सकती हैं.