Coronavirus: डोनाल्ड ट्रंप बोले- वो नहीं पहनते मास्क तो मेलानिया ट्रंप ने ट्वीट कर कहा- हल्के में न लें Mask से मुंह को कवर करने की बात

डोनाल्ड ट्रंप के बयान के तुरंत बाद, उनकी पत्नी और अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने ट्वीट कर लोगों से मास्क पहने का आग्रह किया. उन्होंने ट्वीट किया ' लोग सामाजिक रूप से दूसरी बनाए रखें और मास्क से चेहरे को ढकने को गंभीरता से लेने का आग्रह किया.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credit-IANS)

दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) से हाहाकार मचा हुआ है. दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में भी कोरोना वायरस के कहर से हाहाकार जैसे हालात बने हुए हैं. इस बीच व्हाइट हाउस (White House) की तरफ से बयान आया कि केवल मास्क पहनकर कोरोना वायरस से बचा नहीं जा सकता है. राष्ट्रपति डोनाल्ड (Donald Trump) ट्रंप ने CDS (सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल) द्वारा जारी किए गए नए दिशानिर्देशों की घोषणा की, जिसमें अमेरिकियों को 'गैर-चिकित्सा कपड़ा-आधारित' फेस मास्क के उपयोग की सलाह दी गई. उन्होंने कहा कि मास्क के इस्तेमाल से कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सकता है. यह कहते हुए उन्होंने बताया कि वे फेस मास्क का उपयोग नहीं करेंगे क्योंकि यह एक स्वैच्छिक चीज है. उन्होंने कहा कि अमेरिकियों को केवल स्वेच्छा से मास्क पहनना चाहिए.

व्हाइट हाउस ने कोविड-19 (Covid-19) के खतरे को लेकर सामाजिक दूरी और अन्य एहतियाती उपायों का सख्ती से पालन करने पर जोर दिया. साथ ही, लोगों को आगाह किया कि सिर्फ मास्क पहनने से कोरोना के खतरे से नहीं बचा जा सकता है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी लोगों से अनुरोध किया कि जिन्हें जरूरत है वे स्कार्फ से अपने मुंह और नाक ढकें क्योंकि स्वास्थ्य कर्मचारियों को मास्क की सख्त जरूरत है. यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट फिर नेगेटिव. 

व्हाइट हाउस ब्रीफिंग के दौरान अपने संबोधन में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा करने जा रहा हूं ... यह स्वैच्छिक है. डोनाल्ड ट्रंप ने कई बार कहा कि मास्क पहनना 'स्वैच्छिक' हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मास्क का इस्तेमाल करूंगा." आपको यह करने की जरूरत नहीं है और मैं इसे नहीं करने का चयन कर रहा हूं, लेकिन कुछ लोग इसे करना चाहते हैं और यह ठीक है.

डोनाल्ड ट्रंप के बयान के तुरंत बाद, उनकी पत्नी और अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप  (Melania Trump) ने ट्वीट कर लोगों से मास्क पहने का आग्रह किया. उन्होंने ट्वीट किया ' लोग सामाजिक रूप से दूसरी बनाए रखें और मास्क से चेहरे को ढकने को गंभीरता से लेने का आग्रह किया. उन्होंने कहा COVID 19 वायरस किसी को भी अपनी चपेट में ले सकता है. हम इसे साथ में रोक सकते हैं.

मेलानिया ट्रंप का ट्वीट- 

इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लोगों से अनुरोध किया था कि जिन्हें जरूरत है वे स्कार्फ से अपने मुंह और नाक ढकें क्योंकि स्वास्थ्य कर्मचारियों को मास्क की सख्त जरूरत है. जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग के अनुसार, अमेरिका में COVID-19 मामलों की संख्या शुक्रवार को 275,586 से अधिक हो गई, जिसमें 7,087 से अधिक मौतें हुईं.

Share Now

\