कोरोना वायरस से विश्व में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,02,753 हुई

कोरोनावायरस संक्रमण क चलते पूरे विश्व में मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख 2 हजार 753 हो गई है, जबकि महामारी से संक्रमित हुए व्यक्तियों का कुल आंकड़ा 16 लाख के पार पहुंच गया है.

कोरोना वायरस से विश्व में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,02,753 हुई
कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: IANS)

वॉशिंगटन: कोरोनावायरस संक्रमण क चलते पूरे विश्व में मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख 2 हजार 753 हो गई है, जबकि महामारी से संक्रमित हुए व्यक्तियों का कुल आंकड़ा 16 लाख के पार पहुंच गया है. अमेरिका के वॉशिंगटन स्थित जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने इस बात की जानकारी दी.  यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पूरे विश्व में शनिवार सुबह तक कुल 16 लाख 98 हजार 416 लोग महामारी से संक्रमित थे, जबकि अब तक उपचार के बाद पूर्ण रूप से ठीक हुए कुल तीन लाख 76 हजार 677 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

कोविड-19 संक्रमण के सबसे अधिक पांच लाख एक हजार 301 मामलों के साथ अमेरिका शीर्ष स्थान पर है, जबकि दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमश: एक लखा 58 हजार 273, एक लाख 47 हजार 577 और एक लाख 25 हजार 931 मामलों के साथ स्पेन, इटली और फ्रांस हैं. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस: इटली में एक दिन में करीब 1,000 लोगों की मौत, विश्व पर संकट गहराने की आशंका

सबसे अधिक मौतों के मामले में कुल 18,849 मौतों के साथ इटली पहले, जबकि कुल 18,769 मौतों के साथ अमेरिका दूसरे स्थान पर है। वहीं, महामारी के चलते स्पेन और फ्रांस में क्रमश: कुल 16,081 और 13,197 मौतें हुईं हैं. हालांकि, पिछले साल दिसंबर में चीन से दुनियाभर में फैली इस महामारी (कोविड-19 संक्रमण) से यहां 3,343 मौतों सहित कुल 83,003 मामले सामने आए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

India-Pakistan Border: जैसलमेर और बाड़मेर में लॉकडाउन जैसे हालात, पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

COVID-19: कोविड के कारण बनी 'इम्युनिटी डेब्ट' की स्थिति से फ्लू के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी; शोध

पीएम मोदी ने 'ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस' सम्मान के लिए बारबाडोस सरकार का जताया आभार

Akshay Kumar Reveals Reason Behind Box Office Failures: अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर फिल्में फ्लॉप होने के लिए OTT को ठहराया जिम्मेदार, बोले - 'कोविड ने बदल दी दर्शकों की आदतें'

\