Coronavirus Cases Worldwide: वैश्विक स्तर पर COVID19 के मामले हुए 2.83 करोड़ के पार, अबतक 913,015 संक्रमितों की हुई मौत

श्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 2.83 करोड़ के पार हो गई है, वहीं इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 913,000 हो गई हैं. वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश ब्राजील 129,522, मेक्सिको 70,183, ब्रिटेन 41,703, इटली 35,597, फ्रांस 30,901, पेरू 30,344 और इक्वाडोर 10,836 हैं.

मास्क/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

वाशिंगटन, 12 सितंबर : जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 2.83 करोड़ के पार हो गई है, वहीं इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 913,000 हो गई हैं. विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग सीएसएसई ने अपने नए अपडेट में खुलासा किया कि शनिवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 28,331,121 हो चुकी है और इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 913,015 हो गई थी.

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका कोविड-19 के 6,443,048 मामलों और 192,968 दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में शीर्ष पर है. वहीं भारत 4,562,414 मामलों के साथ वर्तमान में दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में संक्रमण से 76,271 मौतें हो चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases in Brazil: ब्राजील में COVID19 महामारी से होने वाली मौत 13 लाख के पार, एक दिन में 43,718 नए मामले दर्ज

सीएसएसई के अनुसार, ब्राजील तीसरे 4,238,446 स्थान पर है और उसके बाद रूस 1,048,257, पेरू 710,067, कोलंबिया 694,664, मैक्सिको 658,299, दक्षिण अफ्रीका 646,398, स्पेन 566,326, अर्जेंटीना 535,705, चिली 430,535, फ्रांस 401,890, ईरान 397,801, ब्रिटेन 364,085, बांग्लादेश 334,762, सऊदी अरब 324,407, पाकिस्तान 300,371, तुर्की 288,126, इटली 284,796, इराक 282,672, जर्मनी 259,735, फिलीपींस 252,964, इंडोनेशिया 210,940, यूक्रेन 152,373, इजरायल 148,564, कनाडा 137,676, बोलिविया 125,172, कतर 121,287, इक्वाडोर 114,732, कजाकिस्तान 106,729, डोमिनिकन गणराज्य 102,232, रोमानिया 101,075, मिस्र 100,708 और पनामा 100,330 हैं.

वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश ब्राजील 129,522, मेक्सिको 70,183, ब्रिटेन 41,703, इटली 35,597, फ्रांस 30,901, पेरू 30,344, स्पेन 29,747, ईरान 22,913, कोलंबिया 22,275, रूस 18,309, दक्षिण अफ्रीका 15,378, चिली 11,850, अर्जेंटीना 11,148 और इक्वाडोर 10,836 हैं.

Share Now

\