नई दिल्ली: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के चीफ डॉ. टेड्रोस गेब्रियेसस (Dr Tedros Ghebreyesus) ने कोविड-19 (COVID-19) पर बात करते हुए कहा कि तीन महीने पहले हुई डब्ल्यूएचओ (WHO) की इर्मेजेंसी कमिटी की बैठक के बाद से दुनियाभर में कोरोना महामारी के मामले 5 गुना ज्यादा बढ़कर करीब 1 करोड़ 75 लाख हो चुकी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा भी 3 गुना बढ़कर करीब 6 लाख 80 हजार हो चुकी है.
इसके अलावा डॉ. टेड्रोस गेब्रियेसस ने कहा कि, 'बहुत से वैक्सीन इस समय तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल में हैं और हम आशा कर रहे हैं कि बहुत सी वैक्सीन लोगों को इन्फेक्शन से बचाने के लिए बन जाएंगी. उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा समय में कोविड-19 का कोई अचूक इलाज नहीं है और शायद कभी होगा भी नहीं.
A number of vaccines are now in phase-3 clinical trials & we all hope to have a number of effective vaccines that can help prevent people from infection. However, there’s no silver bullet at the moment & there might never be: Dr Tedros, Director-General, World Health Organisation https://t.co/jVVshlJJ4A
— ANI (@ANI) August 3, 2020
यह भी पढ़ें- डब्ल्यूएचओ ने कहा, पिछले छह हफ्ते में Coronavirus से संक्रमित मरीजों की संख्या दोगुनी हुई
इस दौरान डब्ल्यूएचओ के अधिकारियों ने सभी देशों को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क, लगातार हाथ मुंह को अच्छे से धोने और तेजी से टेस्ट कर लोगों के पता लगाने से कोविड-19 पर अंकुश लगाई जा सकती है.
बता दें कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 82 लाख 39 हजार 2 सौ 49 हो गई है. वहीं इस संक्रमण के मामले में अमेरिका पहले पायदान पर स्थित है. ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे पायदान पर है. दुनिया भर में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1 करोड़ 14 लाख 50 हजार 1 सौ 27 है.