नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के रोकथाम के लिए अब तक वैक्सीन की खोज नहीं होने के चलते पूरी दुनिया में कोविड-19 के मामले तेजी के साथ बढ़ते ही जा रहे हैं. जो देश की सभी सरकारों की चिंता बढ़ा दी है कि अपने-अपने देश की जनता को इस महामारी से कैसे बचाए. क्योंकि हर दिन कोविड-19 के मामले कम होने की अपेक्षा बढ़ते ही जा रहा है. वहीं कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को लेकर ही विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से एक बयान आया है. जिनकी तरफ से कहा गया है कि पूरी दुनिया में अलगे हफ्ते तक कोरोना के मामले बढ़कर एक करोड़ हो सकते हैं.
डब्ल्यूएचओ (WHO) प्रमुख टेड्रोस एडेहनम ग्रेब्रेयेसस ने बुधवार को मीडिया के जरिए पूरी दुनिया को जानकारी देने के साथ ही चेतावनी दिया कि अगले हफ्ते तक कोविड-19 के ममाले बढ़कर एक करोड़ पहुंच सकता है. वहीं उन्होंने कहा कि यह एक रिमाइंडर है कि दवाई और वैक्सीन के लिए रिसर्च और डिवेलपमेंट हम कर रहे हैं, लेकिन हमारी यह जिम्मेदारी है कि जो संसाधन हमारे पास मौजूद हैं, उनका इस्तेमाल कर संक्रमण को रोकने के साथ ही लोगों की जान बचाई जाए. यह भी पढ़े: विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोना वायरस के प्रभाव को लेकर चिंतित, महानिदेशक ट्रेडोस ने कहा- इस महामारी के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई
कोरोना को लेकर डब्ल्यूएचओ की चेतावनी:
We expect to reach a total of 10M cases within next week. This is a sober reminder that even as we continue R&D into vaccines&therapeutics, we've an urgent responsibility to do everything we can with the tools we've now to suppress transmission & save lives: WHO Director-General pic.twitter.com/POMqqztdup
— ANI (@ANI) June 24, 2020
बता दें कि लोगों के सोशल डिस्टेंसिंग आदि चीजों के बचाव के बाद भी पूरी दुनिया के कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 9,439,595 के पहुंच चुकी हैं. जबकि एक्टिव मामले 5,105,180 है. वहीं इस महामारी से अब तक 5,105,180 लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना वायरस से अब तक सबसे ज्यादा कोई देश परेशान है तो वह अमेरिका है. जहां पर अब तक कोरोना के 2,441,637 मामले पाए जा चुके हैं. वहीं 123,865 लोगों की जान जा चुकी है.