चीन महामारी की वापसी से बचने के लिए अपनाएगा ये रणनीति

कोविड-19 की रोकथाम के लिए चीन सरकार ने कहा कि अब वुहान से केंद्रित पूरे देश में महामारी का फैलाव टूट गया है, लेकिन कुछेक मामले सामने आए हैं और क्षेत्र में महामारी फैलने का खतरा फिर भी मौजूद है.

कोरोनावायरस का प्रकोप (Xinhua/Xiong Qi/IANS)

बीजिंग: कोविड-19 (Coronavirus) की रोकथाम के लिए चीन सरकार ने कहा कि अब वुहान (Wuhan) से केंद्रित पूरे देश में महामारी का फैलाव टूट गया है, लेकिन कुछेक मामले सामने आए हैं और क्षेत्र में महामारी फैलने का खतरा फिर भी मौजूद है. दुनिया में महामारी की स्थिति के मद्देनजर चीन मामले के बाहर से आने को रोकने और देश में फिर महामारी की वापसी से बचने की नीति अपनाएगा. चीनी रोग रोकथाम केंद्र के विशेषज्ञ वू चुनयो ने कहा कि जिस भी व्यक्ति में चीन आते समय रोग का लक्षण मौजूद होता है, उसे निगरानी के लिए चिकित्सा संगठन में पहुंचाया जाएगा. चीन आने के बाद उसे 14 दिनों तक अलग रखा जाएगा.

उन्होंने कहा कि महामारी की रोकथाम में चीन द्वारा हासिल उपलब्धि दुनिया के लिए लाभदायक है. विभिन्न देश अपनी वस्तुगत स्थिति के अनुसार चीन के अनुभव से सीख सकते हैं. पेइचिंग तिथान अस्पताल की डॉक्टर वांग रोंगपिंग ने कहा कि चीन दुनिया के साथ चीनी परंपरागत चिकित्सा के अनुभव को साझा करना चाहता है.

Share Now

\