चीन की सरकार का बड़ा फैसला, सितंबर से शुरू करने जा रहा है एलियंस की तलाश, लेगा इस बड़े टेलिस्कोप की मदद
चीन सितंबर से एलियंस की खोज करने जा रहा हैं
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर चीन पूरी दुनिया के निशाने पर है. ज्यादातर देश की सरकारें कह रह रही हैं कि चीन की वजह से पूरी दुनिया कोरोना को लेकर परेशान हैं. क्योंकि यह महामारी चीन से निकलने के बाद पूरी दुनिया में फैला. वहीं चीन से ही खबर है कि वह एलियंस (Aliens) की खोज शुरू करने जा रहा है. इसे खोजने के लिए वह अपने सबसे बड़े टेलिस्कोप की मदद लेगा. इसके लिए एक्स्ट्राटेरेस्ट्रियल इंटेलिजेंस (SETI) के वैज्ञानिकों ने अपनी तरफ से तैयारी भी शुरू कर दी है.
मीडिया के हवाले से खबरों की माने तो (Extraterrestrial intelligence (SETI) के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में एलियंस को खोजने के लिए फाइव हंड्रेड मीटर अपर्चर स्फेरिकल टेलिस्कोप (FAST) का उपयोग करने की योजना बनाई है. एलियंस की खोज को लेकर कहा जा रहा है कि 2020 के सितंबरमहीने से चीन वैज्ञानिक एलियंस की खोज में लग जाएंगे. हालांकि इसे खोजने में कितना समय लगेगा अभी कुछ नहीं कहा जा सकता हैं. यह भी पढ़े: क्या सच में धरती पर आई थी एलियंस की उड़न तश्तरी? पेंटागन ने जारी किया अज्ञात हवाई घटना का वीडियो
चीन सितंबर से शुरू करने जा रहा है एलियंस की खोज
वहीं एलियंस की खोज को लेकर चीन के वैज्ञानिकों की तरफ से दावा किया जा रहा है कि वे टेलिस्कोप की मदद से एलियंस के साथ कम्युनिकेशन स्थापित कर पाएंगे. वो धरती की तरफ आने वाली सभी तरंगों को फिल्टर कर सुदूर अंतरिक्ष से आने वाले सिग्नलों को पहचानने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं चीन की तरफ से यह भी कहा गया है कि इस परियोजना की वजह से दुनिया के अन्य परियोजनाओं को कोई परेशानी नहीं होगी.