फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने सरकारी विभागों के कंप्यूटरों और सर्वरों में इस्तेमाल होने वाले अमेरिकी कंपनियों के माइक्रोप्रोसेसरों को चरणबद्ध तरीके से खत्म करने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इन माइक्रोप्रोसेसरों में दिग्गज कंपनियों इंटेल और एएमडी के चिप्स शामिल हैं.
यह कदम चीन द्वारा विदेशी टेक्नोलॉजी को कम इस्तेमाल करने और अपने देश में बनी चीज़ों को अपनाने की दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम है. रिपोर्ट में बताया गया है कि ये नए दिशानिर्देश दिसंबर में सामने आए थे और अब सरकारी अधिकारी इनका पालन करना शुरू कर रहे हैं. इन दिशानिर्देशों के तहत सरकारी खरीददारी करते समय "सुरक्षित और विश्वसनीय" प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम को प्राथमिकता दी जाएगी. माना जा रहा है कि इसका मतलब माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम और विदेशी डेटाबेस सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल में भी कमी आएगी.
BREAKING: The Financial Times reports that China has started blocking use of Intel and AMD chips in government computers
— The Spectator Index (@spectatorindex) March 24, 2024
बता दें कि अमेरिका भी चीन और ताइवान पर अपनी निर्भरता कम करने के लिए अपने देश में सेमीकंडक्टर (चिप) बनाने पर ज़ोर दे रहा है. इसके लिए Biden प्रशासन ने 2022 में CHIPS और Science Act नाम का कानून पास किया था. इस कानून के तहत अमेरिका में चिप्स बनाने वाली कंपनियों को सब्सिडी दी जाएगी ताकि वो ज़्यादा से ज़्यादा अत्याधुनिक चिप्स बना सकें.