चीन: सीरिया के रासायनिक हथियार मुद्दे पर पारदर्शी रवैया बनाने की जरूरत

11 दिसंबर को सुरक्षा परिषद ने वीडियो के जरिये सीरिया के रासायनिक हथियार मुद्दे पर सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र के चीन के उप स्थायी प्रतिनिधि कंग शुआंग ने संबंधित पक्षों को खुला, पारदर्शी और समावेशी रवैया बनाए रखने का आग्रह किया.

चीन का झंडा (Photo Credits: PTI)

बीजिंग, 13 दिसंबर: 11 दिसंबर को सुरक्षा परिषद ने वीडियो के जरिये सीरिया (Syria) के रासायनिक हथियार मुद्दे पर सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र (United Nation) के चीन (China) के उप स्थायी प्रतिनिधि कंग शुआंग ने संबंधित पक्षों को खुला, पारदर्शी और समावेशी रवैया बनाए रखने का आग्रह किया. कंग शुआंग (Kang Shuang) ने कहा कि चीन किसी भी देश, संगठन या व्यक्ति के रासायनिक हथियारों के उपयोग का निरंतर विरोध करता है.

किसी भी पक्षों को रासायनिक हथियारों के उपयोग का आरोप लगाने के बारे में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को तथ्यों के आधार पर रासायनिक हथियार सम्मेलन (CWC) के अनुसार निष्पक्ष जांच और निपटारा करना चाहिये. सीरिया के रासायनिक हथियार मुद्दों पर सभी पक्षों को परमाणु हथियारों के निषेध के लिए संगठन (OPCW) और सीरियाई सरकार के बीच अच्छा संचार और सहयोग जारी रखने के लिये प्रोत्साहन करना चाहिये. साथ ही सभी पक्षों को सीरिया के प्रयासों का निष्पक्ष व्यवहार करना चाहिये.

यह भी पढ़ें : विदेश की खबरें | बीजिंग के दक्षिण पश्चिम में फैक्टरी में हुए धमाके में सात की मौत

उन्होंने कहा कि हाल ही में सीरियाई सरकार ने ओपीसीडब्ल्यू के तकनीकी सचिवालय से नये चरण की तकनीकी वार्ता की. सीरिया ने दोनों पक्षों के बीच संपर्क और सहयोग जारी रखने की अपनी सकारात्मक इच्छा प्रकट की. सीरिया के रचनात्मक रवैया और दोनों पक्षों के बीच संचार का परिणाम मान्यता-योग्य हैं. पिछले कुछ दिनों में संयुक्त राष्ट्र में सीरिया के स्थायी प्रतिनिधि ने सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष को पत्र भेजा.

उन्होंने इदलिब आतंकवादी के नकली रासायनिक हमला करने की योजना की विस्तृत जानकारी दी. उन्हें उम्मीद है कि ओपीसीडब्ल्यू इस बात पर ध्यान दे सकेगा. उन्होंने आगे कहा कि अन्य देशों को दबाने के लिए राजनीतिक उपकरण की तरह कुछ देशों ने ओपीसीडब्ल्यू का इस्तेमाल किया. वे बातचीत के बजाय वोट करना जारी रखते हैं. इसीलिये सभी पक्षों के बीच गंभीर विभाजन और विरोध रखते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Uganda vs Italy ICC CWC Challenge League B 2024-26 Live Streaming: आज युगांडा और इटली के बीच खेला जाएगा मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मैच का लुफ्त

Singapore vs Tanzania ICC CWC Challenge League B 2024-26 Live Streaming: आज सिंगापुर और तंजानिया के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मैच का लुफ्त

HK vs TAN ICC CWC Challenge League B 2024-26 Live Streaming: आज हांगकांग को हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी तंजानिया, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Bahrain vs Italy ICC CWC Challenge League B 2024-26 Live Streaming: आज बहरीन और इटली के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\