बीजिंग: चीन के पूर्वोत्तर जिलिंग प्रांत (Northeast Jilin Province) में एक फैक्ट्री (Factory) में विस्फोट (Blast) में 2 की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए. स्थानीय सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी. एक सरकारी दैनिक ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यह धमाका दोंगफेंग काउंटी (Explosion Dongfeng County) के एक गांव में स्थित तियांगचेंग मशीनरी कंपनी (Tiangcheng Machinery Company) में शुक्रवार को हुआ. इस धमाके में कम से कम 41 इमारतों के भी क्षतिग्रस्त होने की रिपोर्ट हैं.
स्थानीय सरकार की ओर से जारी एक बयान के अनुसार इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए.
यह भी पढ़ें: धमाकों से दुबारा दहला पाकिस्तान, चीन दूतावास के बाद खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में धमाका, 25 लोगों की मौत
एक अन्य दैनिक ग्लोबल टाइम्स (Global Times) ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि धमाके से भीषण आग भी लग गई. राहत कार्य चल रहा है तथा मामले की जांच की जा रही है.