पत्नी को झूठ बोल प्रेमिका को लेकर गया था इटली, हो गया कोरोना वायरस
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI/File)

कोरोना वायरस की वजह से दुनिया में लगभग लाखो लोग संक्रमित हैं. कोरोना वायरस से बचाव के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारें कई एडवाइजरी जारी की है, जिसमें लोंगो को कोरोना से बचने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है. लेकिन अगर लापरवाही होती है तो परिणाम बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं. ‘द सन’ की खबर के मुताबिक, एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां पर एक शख्स अपनी पत्नी को धोखा देकर अपनी अपनी प्रेमिका के साथ ट्रिप पर निकल गया. लेकिन जब लौटकर आया तो कोरोना वायरस से खुद को पीड़ित पाया. कोरोना से पीड़ित शख्स की उम्र 30 बताई जा रही है. इस शख्स ने अपनी पत्नी को कहा कि UK में बिजनेस ट्रिप पर जा रहा है. लेकिन उसने प्रेमिका के साथ इटली जाने का प्रोग्राम बना रखा था.

लेकिन इटली में जाकर ट्रिप मनाना इस प्रेमी को भारी पड़ गया. रिपोर्ट के मुताबिक प्रेमी जब लौटकर आया तो उसे सर्दी, जुकाम के लक्ष्ण नजर आने लगा. जब जांच हुई तो पता चला कि कोरोना वायरस है. इंग्लैंड में पब्लिक हेल्थ कोऑर्डिनेटर के सामने इस शख्स ने कबूला वो चोरी से इटली गया था. फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. लेकिन अब इस शख्स को इस बात का मलाल है कि कोरोना वायरस से उसकी पोल दुनिया के सामने खुल गई.

बता दें कि चीन के बाद इटली कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देश है जहां पर अब तक दो हजार लोगों की जान जा चुकी हैं. कोरोना वायरस अपने चपेट में कई देशों को ले चूका है. अमेरिका में कोरोना वायरस के कम से कम 8,736 मामले दर्ज किए गए हैं और अब तक इससे 149 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं न्यूयार्क के गवर्नर बिल डे ब्लासियो ने आगाह किया है कि न्यूयार्क शहर में कोविड-19 के मामले में बहुत जल्द खासा इजाफा होगा और वह 10,000 का आंकड़ा पार कर सकता है.