Covid19 Vaccine Update: कनाडा ने एलर्जी वाले लोगों को फाइजर वैक्सीन को लेकर जारी की चेतावनी
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

ओटावा, 13 दिसंबर : कनाडा (Canada) के स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को चेतावनी दी है कि यदि उन्हें फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन (Fiber-Biotech Vaccine) के किसी भी इंग्रेडिएंट (तत्व) से एलर्जी है तो वे वैक्सीन न लें. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में कहा गया है कि शनिवार को एक अधिसूचना में संघीय स्वास्थ्य नीति एजेंसी ने ये चेतावनी ब्रिटेन में वैक्सीन के लिए एनाफिलेक्टाइड को लेकर हुए रिएक्शन के बाद जारी की है. 8 दिसंबर को 2 लोगों को रिएक्शन हुआ और इन दोनों को पहले भी गंभीर एलर्जी हो चुकी थीं. रिएक्शन होने के बाद दोनों का इलाज किया गया था और वे ठीक हो चुके हैं.

एजेंसी ने अपनी अधिसूचना में कहा है, "जैसा कि कनाडा में वैक्सीनेशन शुरू होता है, कनाडाई लोग एलर्जी रिएक्शंन के जोखिम के बारे में सोचेंगे. कनाडा में सभी वैक्सीन एनाफिलेक्सिससमेत गंभीर एलर्जी रिएक्शंस के जोखिम को लेकर चेतावनी दी जाती है. सभी वैक्सीनेशन क्लीनिक इन दुर्लभ घटनाओं को मैनेज करने के लिए तैयार रहेंगे."

यह भी पढ़ें: US Approves Pfizer COVID-19 Vaccine: अमेरिकी पैनल ने फाइजर वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को दी हरी झंडी

हेल्थ कनाडा ने वैक्सीन के अवयवों को सूचीबद्ध किया और जिन लोगों को किसी अन्य वैक्सीन, दवा या भोजन से गंभीर एलर्जी हुई उन्हें वैक्सीन लेने से पहले हेल्थकेयर पेशेवर से बात करने का आग्रह किया है. इसमें यह भी कहा गया है कि उन्होंने एलर्जी रिएक्शंस को लेकर उपलब्ध साक्ष्यों की समीक्षा की है और पाया है कि ऐसे मामलों में सार्वजनिक स्वास्थ्य मार्गदर्शन उचित है. साथ ही प्रोडक्ट के उपयोग में किसी भी बदलाव की कोई सिफारिश नहीं की है. साथ ही जोर देकर कहा है कि वह इस स्थिति की बारीकी से निगरानी करना जारी रखेगा.

हेल्थ कनाडा ने कहा है, "फाइजर-बायोएनटेक के कोविड-19 वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल के दौरान इंजेक्शन के स्थान पर दर्द, शरीर में ठंड लगने, थकान या बुखार लगने जैसे अनुभव वैसे ही हैं जो अन्य वैक्सीन के लगने पर होते हैं. ये दुष्प्रभाव अपने आप ठीक हो जाएंगे और स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा नहीं करेंगे."

पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने घोषणा की थी कि देश में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान शुरू करने के लिए फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन की 2.49 लाख डोज दिसंबर के अंत तक आ जाएंगे. कनाडा में अब तक कुल 4,58,527 मामले और 13,367 मौतें दर्ज हुईं हैं.