ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोलकिया ने नए कानून को मंजूरी दे दी है. ब्रुनेई में 3 अप्रैल 2019 से यहां लागू हो जाएगा. ब्रुनेई के सुल्तान ने इस नए कानून के लागू कर रहे हैं. जिसके मुताबिक समलैंगिक होने की पुष्टि होने पर पत्थरों से मारकर उसे मौत की सजा दी जाएगी. वहीं चोरी का आरोप साबित होने पर हाथ या पैर को शरीर से अलग कर दिया जाएगा. इससे पहले ब्रुनेई में समलैंगिकता पहले ही अपराध की श्रेणी में आता है, लेकिन इतनी कठोर सजा का नहीं दी जाती थी.
सुल्तान हसनल बोलकिया के आदेश दिया है कि अगर किसी के समलैंगिक होने का पता चला तो पत्थरों से मारकर उसे मौत की सजा दी जाएगी. फिलहाल सुल्तान के इस फैसले का विरोध भी हो रहा है. दक्षिण पूर्व एशिया में स्थित इस छोटे से देश की दो तिहाई से ज्यादा आबादी मुस्लिम है. शरिया की बात करें तो मलेशिया और इंडोनेशिया में भी यही कानून लागू है.
यह भी पढ़ें:- सऊदी अरब: हिरासत में लिए जाने के बाद महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न, ड्राइविंग के अधिकार को लेकर इन्होंने उठाई थी आवाज
गौरतलब हो कि 29 दिसंबर 2018 को ब्रुनेई ने नई सजाओं के संबंध में नोटिस जारी किया था. ब्रिटिश शासन ने 1984 तक ब्रुनेई पर राज किया. जिसके बाद इस देश को आजादी मिली. सुल्तान हसनल बोलकिया ने ब्रुनेई में 50 सालों तक एकछत्र राज किया. लेकिन इसके बावजूद उनकी लोकप्रियता अब भी बनी हुई है. वहीं 600 साल से ब्रुनेई में सुल्तान का परिवार आज भी राज कर रहा है.