लंदन, 28 जून: जर्मनी में आतंकवादी हमले (Terrorist Attack) की साजिश रचने और अन्य लोगों को इस काम के लिए उकसाने वाले एक ब्रिटिश नागरिक को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मोहम्मद अब्दुल्ला नाम के इस 35 साल के व्यक्ति को दिसम्बर 2018 में न्यूकैसल से गिरफ्तार किया गया था.
इस व्यक्ति पर जर्मनी पर आतंकवादी हमला करने के लिए वहां रह रहे लोगों को उकसाने का आरोप था. इस हमले को अंजाम देने के लिए मोहम्मद ने बड़ी मात्रा में माचिस, रसायन, बारूद, फ्यूज और अन्य सामान खरीदे थे. यह उनसे रिमोट कंट्रोल से चलने वाला विस्फोटक बनाना चाहता था.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान सेना का पूर्व डॉक्टर और 26/11 मुंबई आतंकी हमले का आरोपी तहव्वुर राणा अमेरिका में गिरफ्तार
इस संबंध में मोहम्मद ने अहमद हुसैन और उर बाबेक के साथ एक वीडियो शेयर किया था. इन दोनों को जर्मनी में 2019 में गिरफ्तार कर चार साल आठ महीने की सजा सुनाई गई थी.