ब्रिटेन के प्रिंस हैरी ने शाही विरासत छोड़ने का किया ऐलान, बोले बनूंगा ‘आत्मनिर्भर’

ब्रिटेन के प्रिंस हैरी ने शाही परिवार का वरिष्ठ पद छोड़ेंगे का ऐलान किया है. प्रिंस के इस फैसले के साथ उनकी पत्नी और राजघराने की बहू मेगन मार्कल भी है. महारानी एलिजाबेथ के पोते प्रिंस हैरी ने कहा की वह शाही विरासत छोड़ने के बाद सेल्फ डिपेंडेंट बनना चाहते है.

प्रिंस हैरी और पत्नी मेगन मार्कल (Photo Credits: Instagram)

लंदन: ब्रिटेन (Britain) के प्रिंस हैरी (Prince Harry) ने शाही परिवार (Royal Family) का वरिष्ठ पद छोड़ेंगे का ऐलान किया है. प्रिंस के इस फैसले के साथ उनकी पत्नी और राजघराने की बहू मेगन मार्कल (Meghan Markle) भी है. महारानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth) के पोते प्रिंस हैरी ने कहा की वह शाही विरासत छोड़ने के बाद सेल्फ डिपेंडेंट बनना चाहते है. आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने के लिए वह काम करेंगे.

प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल ने इंस्टाग्राम पर एक साझा बयान जारी कर कहा कि वह अब हम यूनाइटेड किंगडम और उत्तरी अमेरिका के बीच अपना समय बिताना चाहते है. उधर, मीडिया रिपोर्ट्स ने शाही परिवार की ओर से जारी एक बयान का हवाला देते हुए लिखा ‘हम एक अलग दृष्टिकोण लेने की उनकी (प्रिंस हैरी) इच्छा को समझते हैं, लेकिन ये जटिल मुद्दे इसलिए अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है.’ चर्च ऑफ इंग्लैंड के निजी समारोह में प्रिंस हैरी और मेगन के पुत्र आर्ची का हुआ नामकरण संस्कार

उल्लेखनीय है कि बता दें कि प्रिंस हैरी की मई 2018 में मेगन मार्कल से शादी हुई थी. पिछले साल ही शाही जोड़े ने एक बेटे को जन्म दिया. कुछ महीनों पहले प्रिंस हैरी ने स्वीकार किया है कि उनकी और उनके भाई की राहें अलग हैं और उनके संबंधों में उतार-चढ़ाव आते रहे हैं. दोनों भाईयों के बीच मनमुटाव की कई खबरें आईं थी.

आइटीवी के साथ एक इंटरव्यू में प्रिंस हैरी ने स्वीकार किया था कि उनके हाई प्रोफाइल जीवन और परिवार के समक्ष दबाव के चलते उनके बीच कुछ अपरिहार्य घटा है. भाई होने के नाते आप जानते हैं कि उतार-चढ़ाव आते ही रहते हैं.

Share Now

\