Brexit: ब्रिटेन और ईयू ने ब्रेक्जिट के बाद व्यापार समझौते पर लगाई मुहर
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

लंदन, 25 दिसंबर : ब्रिटेन (Britain) और यूरोपीय यूनियन (European Union) के बीच महीनों लंबे गतिरोध के बाद आखिरकार ब्रेक्जिट (Brexit) व्यापार सौदे (ट्रेड डील) पर सहमति बन गई है. बीबीसी (BBC) की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय 10 डाउनिंग स्ट्रीट ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि हमने यूरोपीय यूनियन (ईयू) के साथ ट्रेड डील को अंतिम रूप दे दिया है.

डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा, "हम ब्रेक्जिट को अंतिम रूप दे चुके हैं और अब हम हमारे लिए उपलब्ध शानदार अवसरों का पूरा फायदा उठा सकते हैं." प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रें स करेंगे, जिसमें समझौते की घोषणा की जाएगी. ब्रसेल्स में महीनों के संघर्ष के बाद यह कदम सामने आया है. इस कदम के बाद जॉनसन ने एक तस्वीर ट्वीट की है, जिसमें वह दोनों अंगूठे हवा में उठाए हुए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़ें : देश की खबरें | महाराष्ट्र के ठाणे जिला प्रशासन ने ब्रिटेन की यात्रा करने वाले 349 लोगों की सूची बनाई

डाउनिंग स्ट्रीट ने अपने बयान में कहा, "2016 के जनमत संग्रह के दौरान और पिछले साल के आम चुनाव में ब्रिटिश जनता से जो भी वादा किया गया था, वह इस सौदे से पूरा किया गया है. हमने अपने पैसे, सीमाओं, कानूनों, व्यापार और अपने फिशिंग वॉटर पर नियंत्रण पा लिया है."