Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में सुबह-सुबह तेज भूकंप के झटके, 5.9 रही तीव्रता; दहशत में लोग: VIDEO

अफगानिस्तान में बुधवार तड़के आए भूकंप के तेज झटकों ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, सुबह 4:43 बजे जब लोग गहरी नींद में थे. इसी बीच धरती अचानक कांपने लगी. झटकों के बाद लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए और खुले स्थानों की ओर भागने लगे

(Photo Credits Pixabay)

 Earthquake in Afghanistan:  अफगानिस्तान में आज याने  बुधवार सुबह तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, सुबह 4:43 बजे जब लोग गहरी नींद में थे. इसी बीच धरती अचानक कांपने लगी. झटकों के बाद लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए और खुले स्थानों की ओर भागने लगे.

 भूकंप की तीव्रता 5.9 रही

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 मापी गई, और इसका केंद्र धरती से करीब 75 किलोमीटर की गहराई में था. राहत वाली बात है कि अब तक किसी जान माल के नुकसान की खबर नहीं हैं. यह भी पढ़े: Papua New Guinea Earthquake: 6.9 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप से थर्राया पापुआ न्यू गिनी, सुनामी की चेतावनी जारी

अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके

भारत, पाकिस्तान और तजाकिस्तान में भी असर

इस भूकंप के झटके भारत के उत्तर भारत के कई इलाकों में भी महसूस किए गए, जिनमें जम्मू-कश्मीर, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश प्रमुख हैं। हालांकि भारत में किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन पाकिस्तान और तजाकिस्तान में इसका असर ज्यादा गंभीर रहा.

भूकंप से डरे लोग

भूकंप आने के बाद जैसे ही झटके महसूस हुए, घरों की दीवारें हिलने लगीं, खिड़कियां चरमराने लगीं और लोग घबराकर बाहर निकल आए. भूकंप के बाद लोगों के चेहरों पर डर और चिंता साफ झलक रही थी.

भूकंप से कैसे बचें?

Share Now

\